बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गाँव के समीप पानी भरे पाइन में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान दुल्लहपुर गाँव निवासी संजय यादव के 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि किशोर शौच करने के लिए पास स्थित पाइन के किनारे गया था. जहां पानी छूने के क्रम में किशोर का पैर फिसल गया और गहरे पानी भरे खाई में चला गया. गहरे खाई में चले जाने से किशोर की पानी में डूबकर मौत हो गई. घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब गाँव के ही व्यक्ति वहां गुजर रहे थे. जहां सड़क के किनारे गमछा और मोबाइल रखा हुआ था. उन्होंने हल्ला किया तो गाँव के लोग दौड़कर आए और पानी में किशोर को ढूंढने लगे. काफी देर बाद किशोर का शव पानी से बरामद हुआ. पटना व नालंदा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र रहने के कारण घटना की सूचना बेलछी थाना की पुलिस को दिया गया. जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

