शेखपुरा. इंडियन आयल की बड़ी टैंक लॉरी में भारी मात्रा में लाई जा रही विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है. यह बरामदगी शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकन्दरा मोड़ के समीप उस समय की गई जब उस पेट्रोलियम टैंक लॉरी की गहनता से छानबीन की गई. इस दौरान वाहन में पेट्रोलियम की जगह भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लाई जा रही थी. टैंक लॉरी के भीतर ही बड़ा तहखाना बनाया गया था जिसमें सैकड़ो कार्टून विदेशी शराब रखी गई थी. बताया जाता है कि यह टैंक लॉरी जमुई जिले की ओर से शेखपुरा जिले के चेवाड़ा एवं शेखपुरा होते हुए पटना की ओर जाना था, परंतु इसकी भनक शेखपुरा पुलिस को लग गई थी. इसके बाद चकंदरा मोड़ के समीप पहले से मौजूद पुलिस की टीम ने इस टैंक लॉरी को रुकवा कर उसकी गहनता से जांच की. तब टैंक लॉरी के भीतर बड़ा तह खाना बना हुआ पाया गया और उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टून रखी हुई पाई गई. शराब की इस बड़ी खेप को देख पुलिस भी पूरी तरह से आश्चर्य चकित रह गई. जिसके बाद टैंक लॉरी को पुलिस टीम अपने साथ लेकर चेवाड़ा थाने पहुंची. टैंक लॉरी की बारामदगी के पश्चात शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी एवं एसडीपीओ चेवाड़ा थाना पहुंचे. एसपी की मौजूदगी में टैंक लॉरी से शराब निकाले जाने का सिलसिला जब शुरू हुआ तो यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा .समाचार लिखे जाने तक भी टैंक लॉरी से शराब की कार्टून निकाली जा रही है. बताया जाता है कि इसमें इंपिरियल ब्लू ,रॉयल स्टैग जैसी विदेशी शराब की कार्टून लदी हुई थी. टैंक लोरी का नंबर BR 09 H 4811 बताया जाता है. वाहन के चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. शेखपुरा एसपी ने बताया कि शराब की सभी कार्टून टैंक लॉरी से निकल जाने के बाद ही इसका सही आंकड़ा बताया जा सकेगा.
स्कूल भवन के समीप खण्डर में मिली शराब
शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी गांव स्थित संस्कृत मध्य विद्यालय भवन के समीप खंडर से 29 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक ने दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

