27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ौना में निकाली गयी भव्य कलशयात्रा

प्रखंड के बढ़ौना गांव में गायत्री परिवार की ओर से शनिवार को नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी.

चंडी. प्रखंड के बढ़ौना गांव में गायत्री परिवार की ओर से शनिवार को नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा से पूर्व यज्ञशाला परिसर से मिथलेश कुमार विद्यार्थी के मुख्य से वैदिक मंत्रोचार से कलश पूजन किया. इसके बाद 108 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर यात्रा में भाग लिया. इस दौरान मंगल गान के साथ हम बदलेंगे, युग बदलेगा, एक बनेंगे नेक बनेंगे आदि नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हुआ. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने गायत्री माता की पूजा-अर्चना की. कलश यात्रा बढ़ौना गांव का भ्रमण कर वापस यज्ञ स्थल तक पहुंची. कलश यात्रा में महिला श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश ले रखा था. आयोजक सत्येंद्र कुमार सिंह, टुनटुन कुमार सिंह, अमित कुमार, विकास बाबा, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, पंस सदस्य कमलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि गायत्री महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण मानव कल्याण और शांति को बढ़ावा देना है. बताया कि इस आयोजन से गायत्री माता की महिमा के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. इससे श्रद्धालु अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. शाम में यज्ञ स्थल पर संगीत व प्रवचन का श्रद्धालुओं ने आन्नद उठाया. सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव का समापन 19 मई को होगा. रविवार को सुबह में गायत्री हवन यज्ञ, अन्य सोलह संस्कार के अलावा दीक्षा संस्कार व शाम छह बजे से संगीत प्रवचन, सोमवार को गायत्री महायज्ञ के साथ ही यज्ञ की पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel