10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठियारा में डायरिया से दर्जनभर लोग पीड़ित

जिले के चेवाडा प्रखंड के छठियारा गांव में पिछले तीन दिनों से डायरिया रोग का अचानक प्रकोप हो जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया.

शेखपुरा. जिले के चेवाडा प्रखंड के छठियारा गांव में पिछले तीन दिनों से डायरिया रोग का अचानक प्रकोप हो जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया. इस रोग से गांव के दर्जन भर से अधिक लोग आक्रांत बताए गए है. गांव में डायरिया रोग फैलने की सूचना मिलने के बाद शनिवार को दोपहर बाद सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार, चेवाडा के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र नाथ झा के नेतृत्व में अलग-अलग दो मेडिकल टीम गांव पहुंचकर राहत कार्य चलाने में जुट गए. सिविल सर्जन ने पूरे गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार ने बताया कि गांव में अब डायरिया रोग से पीड़ित दो मरीज ही मिले. 9 रोगियों को का इलाज किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि एक मेडिकल टीम गांव में स्थाई रूप से कैंप कर रही है. जबकि जिला स्तर से भी एक मेडिकल टीम को गांव में राहत कार्य चलाने हेतु लगाया गया है. गांव के सभी गलियों और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है. जबकि, ग्रामीणों के बीच ओआरएस पाउडर की पुड़िया का वितरण किया गया है. उन्होंने पूरे गांव में रोग को नियंत्रण में बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel