11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरिहिंडा पहाड़ पर मिलेगा चिल्ड्रेन पार्क,ओपन जिम की सौगात

आस्था और पर्यटन का केंद्र शेखपुरा का गिरिहिंडा पहाड़ एक बार फिर सैलानियों के लिए बड़ी सौगात देने को तैयार हो रहा है. नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा गिरिहिंडा पहाड़ पर लगभग एक करोड़ की लागत से पार्क, ओपनजिम, रेस्टोरेंट सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतर जा रहा है. योजनाओं को लेकर पहाड़ी चोटी पर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.

शेखपुरा. आस्था और पर्यटन का केंद्र शेखपुरा का गिरिहिंडा पहाड़ एक बार फिर सैलानियों के लिए बड़ी सौगात देने को तैयार हो रहा है. नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा गिरिहिंडा पहाड़ पर लगभग एक करोड़ की लागत से पार्क, ओपनजिम, रेस्टोरेंट सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतर जा रहा है. योजनाओं को लेकर पहाड़ी चोटी पर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. यहां पूर्व से ही ऐतिहासिक शिव पार्वती मंदिर के साथ-साथ सम्राट अशोक विवाह भवन, नागरिक सुविधाओं के लिए बेहतर सुविधा मुहैया करा रहा है. लगभग एक करोड़ की लागत से क्रियान्वित हो रही नई योजनाएं अब यहां श्रद्धालुओं के साथ-साथ सैलानियों को भी आकर्षित करेगा.

क्या है कार्य योजना

नगर अधिकारी ने बताया कि गिरहिंडा पहाड़ पर चिल्ड्रन पार्क, गार्डन, ओपन जिम, गाज़ीबो एवं रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा. उक्त योजना के लिए धरातल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. लगभग 30 हजार वर्ग फीट में हो रहे निर्माण कार्य को बेहतर लुक और लोकेशन देने के लिए गिरिहिंडा पहाड़ को चयनित किया गया है. गिरिहिंडा पहाड़ पर बने सम्राट अशोक विवाह भवन के आगे उक्त निर्माण कार्य के लिए जगह का चयन किया गया है. गिरिहिंडा पहाड़ पर नगर प्रशासन के द्वारा बनाए जाने वाले शेखपुरा का पहला आधुनिक पार्क होगा.

मत्स्य विभाग के हाथ में रुका श्यामा सरोवर पार्क का आधुनिकी करण

शेखपुरा शहर के बाईपास स्थित श्याम सरोवर पार्क सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है. करीब 2 वर्ष पूर्व उक्त श्याम सरोवर पार्क को जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से वन विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया. हस्तांतरण के बाद से ही यहां पार्क के आधुनिकीकरण एवं मेंटेनेंस के कार्य पूरी तरह ठीक हो गया है. ऐसी स्थिति में सैलानियों से भरा पड़ा रहने वाला श्याम सरोवर पार्क इन दिनों गुलजार नहीं हो रहा. वर्तमान परिवेश में भी प्रतिदिन सैकड़ो लोग वहां मॉर्निंग वाक के लिए पहुंचते हैं. शाम के समय में भी शहर वासी पार्क में परिवार और बच्चों के साथ चैन की सांस लेते हैं. लेकिन आधुनिकीकरण के अभाव में यह पार्क अब सैलानियों को आकर्षित नहीं कर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel