शेखपुरा. आस्था और पर्यटन का केंद्र शेखपुरा का गिरिहिंडा पहाड़ एक बार फिर सैलानियों के लिए बड़ी सौगात देने को तैयार हो रहा है. नगर परिषद शेखपुरा के द्वारा गिरिहिंडा पहाड़ पर लगभग एक करोड़ की लागत से पार्क, ओपनजिम, रेस्टोरेंट सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतर जा रहा है. योजनाओं को लेकर पहाड़ी चोटी पर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. यहां पूर्व से ही ऐतिहासिक शिव पार्वती मंदिर के साथ-साथ सम्राट अशोक विवाह भवन, नागरिक सुविधाओं के लिए बेहतर सुविधा मुहैया करा रहा है. लगभग एक करोड़ की लागत से क्रियान्वित हो रही नई योजनाएं अब यहां श्रद्धालुओं के साथ-साथ सैलानियों को भी आकर्षित करेगा.
क्या है कार्य योजना
शेखपुरा शहर के बाईपास स्थित श्याम सरोवर पार्क सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है. करीब 2 वर्ष पूर्व उक्त श्याम सरोवर पार्क को जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से वन विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया. हस्तांतरण के बाद से ही यहां पार्क के आधुनिकीकरण एवं मेंटेनेंस के कार्य पूरी तरह ठीक हो गया है. ऐसी स्थिति में सैलानियों से भरा पड़ा रहने वाला श्याम सरोवर पार्क इन दिनों गुलजार नहीं हो रहा. वर्तमान परिवेश में भी प्रतिदिन सैकड़ो लोग वहां मॉर्निंग वाक के लिए पहुंचते हैं. शाम के समय में भी शहर वासी पार्क में परिवार और बच्चों के साथ चैन की सांस लेते हैं. लेकिन आधुनिकीकरण के अभाव में यह पार्क अब सैलानियों को आकर्षित नहीं कर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

