राजगीर. सरकार द्वारा 125 यूनिट तक के बिजली बिल माफ करने की घोषणा के बाद राजगीर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस योजना की जानकारी देने के लिए विद्युत विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी और नगर परिषद के जनप्रतिनिधि मोहल्लों में जाकर लोगों को बताया रहे हैं. बिजली बिल माफ होने की उनके द्वारा जानकारी दी जा रही है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता विद्यासागर, वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार, टेक्नीशियन राकेश कुमार एवं अन्य कर्मचारी ब्लॉक रोड, बाजार रोड, दांगी टोला, गांधी टोला, पचरूखियां कुआं, निचली बाजार सहित कई स्थानों पर पहुंचकर उपभोक्ताओं को बिजली बिल में हुई माफी की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि कितनी राशि माफ हुई है और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है. बिजली बिल में राहत मिलने पर उपभोक्ताओं में काफी प्रसन्नता है. अमरनाथ, सुनील कुमार, दीनानाथ, पंकज, चंद्रदीप विश्वकर्मा, सविता कुमारी, पुष्कर कुमार, पप्पू कुमार, शारदा देवी, संतोष कुमार, सुधीर, उदय राम, मिथुन, गोपाल, मुकेश, विजय कुमार, बाबू चंद्र रविदास, बबलू कुमार, कंचन देवी, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र राम, महेश प्रसाद एवं अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है. उपभोक्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बिजली बिल माफी से उन्हें काफी राहत मिली है. अब जो पैसा बचेगा, उसका उपयोग वे बच्चों की पढ़ाई और घर की अन्य आवश्यकताओं में करेंगे. सरकार की यह पहल गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

