12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्रवाई : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 863 गिरफ्तारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से नालंदा पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है.

बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से नालंदा पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में अपराधियों, शराब तस्करों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कई उपलब्धियां दर्ज की है. नालंदा पुलिस के अनुसार, अब तक कुल 863 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान में 1052.45 लीटर शराब जब्त की गयी, जिसमें 929.55 लीटर देशी शराब एवं 122.9 लीटर विदेशी शराब शामिल है. हथियारबंद अपराधियों पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. अब तक 20 देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 2 मैगजीन और 134 कारतूस बरामद किये गये हैं. इसी क्रम में वारंट और कुर्की अभियान के तहत 322 बीडब्लयू, 611 एनबीडब्लयू और 86 कुर्की की कार्रवाई पूरी की गयी है. इसके अतिरिक्त, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 02 मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, जिले में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर पुलिस ने दो संबंधित मामले दर्ज किये हैं, जो पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई का बड़ा उदाहरण है. नालंदा पुलिस ने कहा है कि चुनाव को पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए ऐसी कार्रवाई आगामी दिनों में और भी तेज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel