8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सातों विधान सभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में 68 उम्मीदवार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद नालंदा जिले में अब 68 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये हैं.

बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद नालंदा जिले में अब 68 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये हैं. जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में इस्लामपुर विधानसभा सबसे आगे है, जहां 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं अस्थावां और राजगीर (अजा) सीटों पर सबसे कम 7-7 उम्मीदवार मैदान में हैं. सोमवार को अस्थावां, हिलसा और बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक प्रत्याशी ने अपने नाम वापस ले लिए. इसके साथ ही कुल तीन अभ्यर्थियों ने मैदान छोड़ दिया. इससे पहले 71 नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए थे. इनमें दो अभ्यर्थियों ने मतदाता सूची सत्यापन की प्रति जमा नहीं की थी, जबकि शेष के प्रपत्र-26 अधूरे रहने के कारण उनके नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. अब जब प्रत्याशियों की अंतिम सूची तय हो चुकी है, तो जिले भर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क, रैलियों और प्रचार अभियानों में जुट गये हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को सभाओं, रैलियों, जुलूस, लाउडस्पीकर और वाहनों के उपयोग की अनुमति के लिए एकल खिड़की व्यवस्था लागू की गई है. छह अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक इस प्रणाली के तहत कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गयी है. जिला प्रशासन का कहना है कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने की पूरी तैयारी की जा चुकी है.

विधानसभा वार नाम वापस और लड़ने वाले अभ्यर्थी

अस्थावां 01 07

बिहारशरीफ 01 10

राजगीर 00 07

इस्लामपुर 00 13

हिलसा 01 10

नालंदा 00 10

हरनौत 00 11

टोटल 03 68

अस्थावां विधान से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार-

उम्मीदवार पार्टी-सिम्बल

लता सिंह जन सूराज पार्टी

रविरंजन कुमार राष्ट्रीय जनता दल

शबनम लता निर्दलीय

जितेंद्र कुमार जनता दल (यूनाइटेड)

दीपक कुमार विद्यार्थी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)

हिमांशु कुमार पासवान आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम)

बनवारी कुमारी बहुजन समाज पार्टी

बिहारशरीफ विधान सभा- पार्टी- सिम्बल

डॉ सुनील कुमार भारतीय जनता पार्टी

मोहित कुमार उर्फ कुंदन कुमार निर्दलीय

दिनेश कुमार जन सूराज पार्टी

मनोज कुमार तांती निर्दलीय

सरस्वती कुमारी निर्दलीय

बलराम दास बहुजन समाज पार्टी

मनोज कुमार आम आदमी पार्टी

उमैर खां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

शिव कुमार यादव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

राकेश पासवान निर्दलीय

राजगीर विधान सभा पार्टी सिम्बल

सत्येंद्र कुमार जन सूराज पार्टी

कौशल किशोर जनता दल (यूनाइटेड)

अंजली रॉय निर्दलीय

विश्वनाथ चौधरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन)

उग्रसेन पासवान निर्दलीय

मानो देवी मूलनिवासी समाज पार्टी

विजय पासवान निर्दलीय

इस्लामपुर पार्टी सिम्बल

सीताराम सिंह निर्दलीय

अजय कुमार सिन्हा निर्दलीय

रूहैल रंजन जनता दल (यूनाइटेड)

कुमार हरि चरण सिंह यादव

तनुजा कुमारी जन सूराज पार्टी

रणजीत कुमार निर्दलीय

विपिन मिस्त्री बहुजन समाज पार्टी

राकेश कुमार रौशन राष्ट्रीय जनता दल

मितु कुमारी निर्दलीय

विकास कुमार गौरव लोहिया जनता दल

दिनकर कुमार राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी

सुगौली प्रसाद पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

मनोज जमादार निर्दलीय

हिलसा पार्टी सिम्बल

अन्नी मुनी उर्फ शक्ति सिंह यादव राष्ट्रीय जनता दल

कृष्णा मुरारी शरण जनता दल (यूनाइटेड)

सुधीर कुमार संयुक्त किसान विकास पार्टी

बाबुचंद चौधरी इंडियन नेशनल सोशलिस्टिक एक्शन फोर्सेस

अमर सिंह द प्लुरल्स पार्टी

उमेश कुमार वर्मा जन सूराज पार्टी

प्रेम कुमार राष्ट्रीय जनसंभवना पार्टी

कुमार नीरज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

शुकेश कुमार निर्दलीय

सच्चिदानंद सिंह निर्दलीय

नालंदा पार्टी सिंबल

कुमारी पुनम सिन्हा जन सूराज पार्टी

प्रियदर्शी अशोक बहुजन समाज पार्टी

दिलीप कुमार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

श्रवण कुमार जनता दल (यूनाइटेड)

कौशलेंद्र कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

धमेंद्र पासवान राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी

बैजनाथ प्रसाद भारतीय जवान किसान पार्टी

रौशन कुमार आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)

गौतम राजवंशी मूलनिवासी समाज पार्टी

अभी कुमार विकास वंचित इंसान पार्टी

हरनौत पार्टी सिंबल

अरुण कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

धर्मेंद्र कुमार आम आदमी पार्टी

हरिनारायण सिंह जनता दल (यूनाइटेड)

इंद्रसेन प्रियदर्शी राष्ट्रीय सनातन पार्टी

कन्हैया लाल यादव भारतीय पार्टी (लोकतांत्रिक)

कमलेश पासवान जन सूराज पार्टी

धनजंय कुमार विकास वंचित इंसान पार्टी

प्रेम रंजन कुमार जनतांत्रिक लोकहित पार्टी

अनिरूद्ध कुमार निर्दलीय

पिंटू पासवान निर्दलीय

विनय भूषण कुमार निर्दलीय

बॉक्स के लिए

तीन सीटों पर महिला उम्मीदवार एक भी नहीं

इस्लामपुर में सबसे ज्यादा, अस्थावां में सबसे कम निर्दलीय

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नाम वापसी का दौर खत्म होते ही जिले के चुनावी समीकरण ने दिलचस्प रूप ले लिया है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़े बताते हैं कि इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों की भरमार है, जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या निराशाजनक है. चुनावी रणभूमि का सबसे रोचक नज़ारा इस्लामपुर विधानसभा सीट पर है, जहां कुल 13 उम्मीदवारों में से 6 निर्दलीय हैं. सीताराम सिंह, अजय कुमार सिन्हा, रणजीत कुमार, मितु कुमारी और मनोज जमादार जैसे निर्दलीय प्रत्याशी मुख्य दलों के उम्मीदवारों के लिए स्पॉयलर साबित हो सकते हैं. इसके उलट, अस्थावां सीट पर केवल एक ही निर्दलीय उम्मीदवार (शबनम लता) मैदान में हैं. महिला उम्मीदवारों के मामले में जिले की तस्वीर चिंताजनक है. हैरानी की बात यह है कि हिलसा, राजगीर और हरनौत तीनों सीटों पर इस चुनाव में एक भी महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है. चुनाव को और जटिल बनाने के लिए कुछ सीटों पर एक जैसे नाम वाले उम्मीदवार मैदान में हैं, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई जा रही है़ यह चुनावी प्रक्रिया के लिए एक अतिरिक्त चुनौती बन सकता है. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब देखना यह है कि निर्दलीयों की इस फौज और महिला प्रतिनिधित्व की कमी के बीच, जनता का फैसला किसके पक्ष में जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel