राजगीर. भारत सरकार के विकसित भारत के रंग, कला के संग की परिकल्पना को साकार करने हेतु आयोजित सेवा पर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत नव नालंदा महाविहार, नालंदा में 24 सितंबर 2025 को एकदिवसीय राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन नालंदा के ऐतिहासिक ह्वेनसांग स्मारक परिसर में आयोजित होगा. प्रतियोगिता का विषय विकसित भारत के रंग, कला के संग रखा गया है और इसे तीन वर्गों में विभाजित किया गया है. इसमें बिहार के सभी जिलों के विद्यालय स्तर के छात्र-छात्राए, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थी एवं पेशेवर कलाकार शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता में लगभग 500 प्रतिभागियों के भाग लेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. विशिष्ट अतिथि डॉ रणवीर नंदन, अध्यक्ष, बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो सिद्धार्थ सिंह करेंगे. कार्यक्रम के संयोजक प्रो विजय कुमार कर्ण ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा. प्रो कर्ण ने बताया कि विद्यालय वर्ग के लिए 15 हजार, 10 हजार, पांच हजार तथा दो सांत्वना पुरस्कार एक एक हजार प्रत्येक को दिया जायेगा. महाविद्यालय और विश्वविद्यालय वर्ग के लिए 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार दिया जायेगा. इसी तरह पेशेवर कलाकार वर्ग के लिए एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये सेवा पर्व के पुरस्कार दिया जायेगा. यह रचनात्मक आयोजन नव नालंदा महाविहार की युवा प्रतिभाओं के संवर्द्धन, सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार और विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

