बिहारशरीफ. जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए नए मोबाइल नंबर जारी करने का निर्णय लिया है. जिले के 44 राजस्व व अंचल अधिकारियों, जिनमें जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं, को जल्द ही 903167 सीरीज के नए मोबाइल नंबर आवंटित किए जाएंगे. यह कदम पारदर्शिता और बेहतर संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. इस पहल के पीछे मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना है. नए नंबरों से अधिकारियों की पहचान स्पष्ट होगी और जनता को आसानी से संपर्क करने में मदद मिलेगी. सुरक्षा और नियंत्रण के दृष्टि से यह कदम उठाया गया है. 903167 सीरीज के नंबरों से अधिकारियों के आधिकारिक संचार को निजी नंबरों से अलग किया जा सकेगा. कर्मचारियों के स्थानांतरण के बाद भी नंबर अपरिवर्तित रहेंगे, जिससे जनता को बार-बार नए नंबर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विभागीय सूत्र बताते हैं कि डीडीसी और बीडीओ को करीब एक साल पहले नये मोबाइल नंबर जारी किया गया था. अब अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारियों को भी नये मोबाइल नंबर दिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

