8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉकअप राउंड में 336 लोगों ने खायी दवा

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर हरनौत प्रखंड में सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत लोगों को दवा खिलाने का कार्य लगातार जारी है.

बिहारशरीफ. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर हरनौत प्रखंड में सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत लोगों को दवा खिलाने का कार्य लगातार जारी है. शुक्रवार को मॉकअप राउंड में बीडीओ कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत की उपस्थिति में 24 लोगों को दवा का सेवन किया. इसके साथ ही उमवि बहादुरपुर में 196 , आंगनबाड़ी बहादुरपुर में 36 , उमवि माधोपुर-सबनहुआ में 80 लोगों को दवा खिलाई गई. विभिन्न स्थानों पर मॉकअप राउंड में आशा कर्मी तो दवा खिला ही रही है. इसके साथ ही पीसीआई एसएमसी मधुसूदन कुमार के द्वारा दवा सेवन को लेकर लगातार मॉनीटरिंग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उक्त जगहों पर रिफ्यूजल की जानकारी मिली थी, जहां जाकर लोगों को सेंसेटाइज कर दवा खिलाया गया. उन्होंने बताया कि जहां भी रिफ्यूजल की जानकारी मिलती है वहां पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार बीएचएम , बीसीएम व केटीएस तुरंत डीए टीम के साथ पहुंचते हैं और दवा का सेवन कराया जाता है. एसएमसी मधुसूदन ने कहा यह मॉकअप राउंड दो दिन और चलेगा. उन्होंने बताया कि रिफ्यूजल वाले स्थानों का दौरा कर लोगों से दवा न खाने का कारण जान कर उन्हें बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं और उन्हें दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसमें सफलता भी मिल रही है. रिफ्यूजल को खत्म करते हुए घर के सभी लोगों को दवा खिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की गई थी. वहीं बीसीएम पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य का 78 प्रतिशत लोगों को दवा सेवन कराया गया. मौके पर अनील कुमार ,कौशल कुमार , मनीष कुमार ,नंदू पासवान , नागेंद्र रजक व संजय कुमार समेत अन्य लोगों ने दवा का सेवन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें