19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकंगरसराय में 274 भूमिहीन परिवारों को मिला पर्चा

सोमवार को प्रखंड कार्यालय प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर अभियान वसेरा -2 अंतर्गत 274 सर्वेक्षित एवं वास भूमिहीन परिवारों के बीच सांसद कौशलेन्द्र कुमार, इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन एवं हिलसा डीसीएलआर राजन कुमार द्वारा बन्दोबस्ती का पर्चा वितरण किया गया. इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा एक अभियान चलाकर भूमिहीन लोगों को सर्वेक्षण कराकर जमीन उपलब्ध कराकर पक्का मकान बना रही है.

एकंगरसराय (नालन्दा). सोमवार को प्रखंड कार्यालय प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर अभियान वसेरा -2 अंतर्गत 274 सर्वेक्षित एवं वास भूमिहीन परिवारों के बीच सांसद कौशलेन्द्र कुमार, इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन एवं हिलसा डीसीएलआर राजन कुमार द्वारा बन्दोबस्ती का पर्चा वितरण किया गया. इस अवसर पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा एक अभियान चलाकर भूमिहीन लोगों को सर्वेक्षण कराकर जमीन उपलब्ध कराकर पक्का मकान बना रही है. सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराकर लाभुकों को कब्जा भी दिला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि जिन लोगों के पास जमीन नही है, वैसे लोगों को चिन्हित कर जमीन उपलब्ध कराकर पक्का मकान बनाएगी. जो लोग भूमिहीन है वे आवेदन दे,उन लोगों का सर्वेक्षण करा जमीन उपलब्ध करा पक्का मकान दिया जायेगा. इस अवसर पर इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों का विकास नही होगा, तबतक समावेशी विकास नही हो सकती हैं. पर्चा देने के बाद लाभुकों को बसाने की भी जिम्मेवारी होने चाहिए. बहुत सारे जगहों पर लोगों को पर्चा दिया गया है, लेकिन आज तक कब्जा नही दिलाया गया है जिसके कारण पर्चा मिलने के बाबजूद भी जमीन पर काबिज नही हुआ है. उन्होंने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद पर्चा वितरण किया जा रहा है. इस अवसर पर हिलसा डीसीएलआर राजन कुमार ने कहा कि भूमिहीन जिन लोगों को पर्चा दिया जा रहा है, वे लोग जमीन को नही बेच सकते है. लगान प्रत्येक वर्ष 10 रुपये देना होगा. जमीन बेचने पर पर्चा निरस्त हो जायेगा. सीओ विवेक कुमार ने बताया कि एकंगरसराय अंचल के अंतर्गत 274 भूमिहीन परिवारों को बन्दोबस्ती का पर्चा दिया गया. जिसमें वादराबाद पंचायत में 67,गोमहर में 65,औंगारी में 38,तेल्हाड़ा में 31,ओप में 22,मंडाछ में 21,जमुआवा में 8,एकंगर डीह में 7,अमनार ख़ास में 6 धुरगाव में 8,केशोपुर में 5,कोशियावा में 4,नारायणपुर में 3,सोनियावा में 2 एवम पार्थु पंचायत में 1 लाभुकों के बीच बन्दोबस्ती का पर्चा वितरण किया गया. सबसे ज्यादा वादराबाद पंचायत में भूमिहीन परिवारों को पर्चा दिया गया. इस अवसर पर जदयू जिलाउपाध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद, मुखिया कंचन कुणाल, मुखिया कल्पना कुमारी, मुखिया सुनील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता भोली सिंह, मुखिया सीता देवी, मुखिया करूणा सिन्हा, कुमारी तृप्ति सिन्हा, श्री देवी,राजस्व कर्मी रंजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार, रौशन कुमार तिवारी, राहुल कुमार-2,रंजीत चन्द्रवंशी, राजद प्रखंड अध्यक्ष बलिराम मिस्त्री, राजद नेता शोभी यादव, शैलेश यादव,जन सुराज पार्टी के नेता संतोष यादव, दिनेश प्रसाद,भाजपा नेता योगेश चन्द्रवंशी समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें