बिहारशरीफ. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जिले को मछली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही व्यवसाय में बढ़ोत्तरी करने के लिये कई महत्वकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही है. जिले के छोटे छोटे कारोबारियों एवं फुटकर मछली बेचने वाले कारोबारियों को व्यवसाय में सुलभता प्रदान करने और आय में वृद्धि लाने के लिये मत्स्य विपणन किट उपलब्ध कराये जाने की योजना चलायी जा रही है. मछली व्यवसायियों को मछली किट में आईस बॉक्स, छतरी, तराजू, प्लास्टिक, बाल्टी, मग, टब के अतिरिक्त अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. इसके तहत जिले के 450 खुदरा मछली बेचने वालों ने मत्स्य विभाग को आवेदन दिया था. इसके विरूद्ध अबतक 115 लाभुकों को मत्स्य किट उपलब्ध कराया गया है. कम पूंजी वाले मछली बिक्रेताओं के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना वरदान साबित हो रहा है. संसाधनों की कमी के कारण मछली व्यवसायियों को दिककत का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब किट उपलब्ध कराये जाने के बाद मछली बिक्रेताओं को अपना कारोबार करने में काफी सहूलियत हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

