बिहारशरीफ. सदर प्रखंड कार्यालय कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन में सोमवार को एकदिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला लगाया गया. इस मेला का उदघाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है. इससे बेरोजगार युवक युवतियों को अपने जिले व शहर में ही काबिलियत के अनुसार रोजगार पाने का अवसर मिल रहा है. यह आयोजित नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला इसी की एक बड़ी कड़ी है. मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, उप निदेशक श्याम प्रसाद शुक्ला एवं सहायक निदेशक राजेश कुमार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान कौशल विकास के लिये मार्गदर्शन किया गया और विभाग में क्रियान्वित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने मोबाइल पर बताया कि इस मेला में कुल 30 नियोजकों द्वारा रिक्तियों के लिये अधिसूचना प्राप्त हुई थी जिसमें से 16 नियोजकों ने अभ्यर्थियों का चयन किया है. इस मेला में कुल 1747 बेरोजगार युवक युवतियों ने भाग लिया जिसमें से 111 का फाइनल सिलेक्शन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया है जबकि 391 बेरोजगार युवतियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है