10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather News: बिहार में झमाझम बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें फिर कब से होगा मॉनसून एक्टिव

Bihar Weather News: IMD के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ रेखा इस महीने अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गई. इस कारण ऐसे में बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में कम बारिश होने की संभावना है.

बिहार में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश पर ब्रेक लगने लगा है. दरअसल, यह सब कुछ मॉनसून कमजोर पड़ने के कारण हुआ है. मौसम के कमजोर पड़ने के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश पर ब्रेक लग गई है. पूर्वी और दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 28 जुलाई से दोबारा मॉनसून एक्टिव होगा. फिर बिहार में झमाझम बारिश होगी.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार में झमाझम बारिश का दौर थमने वाला है. अगले 24 घंटे के भीतर तीन दिनों के लिए अधिकतर जिलों से बारिश नहीं होगी. इससे तापमान और उमस बढ़ने की संभावना है. अगले पांच दिन तक कहीं-कहीं पर छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन मूसलाधार बरसात की संभावना कम है.

हालांकि, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, छपरा समेत आसपास के इलाकों में अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. अन्य जिलों में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी. जिन जिलों में इस साल बरसात का आंकड़ा सामान्य से कम है, वहां सूखे की स्थिति और गंभीर हो सकती है. ऐसे में किसानों की चिंता फिर से बढ़ गई है.

बताते चलें कि बिहार में इस सीजन बारिश की कमी जारी है. IMD के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ रेखा इस महीने अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गई. इस कारण ऐसे में बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में कम बारिश होने की संभावना है. जबकि जून महीने में बिहार के अंदर बारिश का आंकड़ा सामान्य से ऊपर था. इस हफ्ते कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने के बावजूद ज्यादतर जिलों में आंकड़ा सामान्य तक नहीं पहुंच पाया है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में बारिश की 45 फीसदी कमी है. हालांकि यह आंकड़ा पड़ोसी राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें