14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का मौसम अंतिम चरण की वोटिंग के दिन कैसा रहेगा? जानिए 8 संसदीय क्षेत्रों में पारा कितना रहेगा..

Bihar Weather: बिहार का मौसम अंतिम चरण के मतदान के दिन कैसा रहेगा. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है..

बिहार का मौसम फिर एकबार सख्त तेवर दिखा रहा है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ी और लोगों का जनजीवन त्रस्त होने लगा. लोगों को रेमल तूफान के असर से मौसम में कुछ नरमी की उम्मीद थी लेकिन मंगलवार को तापमान इस कदर चढ़ा कि लोग हलकान दिखे. औरंगाबाद में तापमान 47 डिग्री पार कर गया तो वहीं कई जिलों में 41 से 42 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर महसूस किया गया. वहीं अब लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान दो दिनों के बाद होना है. 1 जून को होने वाले मतदान के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ये मतदाता और प्रत्याशी से लेकर निर्वाचन आयोग तक के मन में सवाल बनकर दौड़ रहा है.

बिहार में 8 सीटों पर मतदान..

बिहार में अंतिम चरण में 8 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. पटना साहिब, बक्सर, पाटलिपुत्र, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, भोजपुर और नालंदा में शनिवार 1 जून को वोट डाले जाएंगे. एकतरफ जहां चुनाव आयोग के लिए इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत एक चुनौती बनी हुई है तो और अधिक से अधिक वोटिंग कराने के लिए जागरूकता अभियान समेत तमाम प्रयास किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ अब मौसम के तेवर ने भी एक नयी चुनौती सामने खड़ी कर दी है.

45 डिग्री तक पहुंचा पारा.., प्रचंड गर्मी की मार का पूर्वानुमान

मंगलवार को बिहार में प्रचंड गर्मी महसूस की गयी. जिन संसदीय क्षेत्रों में 1 जून को वोटिंग होनी है वहां मंगलवार को तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज हुआ है. चार लोकसभा क्षेत्रों में 42 के करीब तो 4 संसदीय क्षेत्रों में 45 डिग्री के करीब पारा दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि बिहार में अगले तीन दिनों तक हीट वेब की स्थिति बन सकती है. गर्मी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

1 जून को कैसा रहेगा मौसम..

बक्सर में मौसम का अभी तल्ख तेवर देखा जा रहा है और आशंका जताई जा रही है कि आने वाला समय खासा मुश्किल भरा हो सकता है. कभी उमस तो कभी लू वाली गर्मी लोगों को परेशान करके रख दिया है. मंगलवार को सारण जिले का तापमान 43 डिग्री को पार कर गया. पिछले तीन दिनों में ही तापमान 39 डिग्री से 43 डिग्री तक पहुंच गया है.

ALSO READ: बिहार के शेखपुरा में गर्मी की मार से स्कूल में 16 बच्चे हुए बेहोश, हेडमास्टर का आरोप- एंबुलेंस देने से मना किया..

रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी से हो रहा सामना..

जहानाबाद में मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. यहां का पारा मंगलवार को 45 डिग्री के भी पार चला गया. फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं. सासाराम में 42 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी पड़ी है. मौसम विभाग द्वारा कुछ दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं बतायी गयी है. नालंदा में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से लोग अभी त्रस्त हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया. इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन मंगलवार रहा. दो जून तक इसी प्रकार की गर्मी रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान..

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जिन 8 संसदीय क्षेत्रों में मतदान 1 जून को होना है वहां प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं. निर्वाचन आयोग इस चुनाव में मतदाताओं को राहत पहुंचाने के लिए पंडाल व पानी समेत कई अन्य इंतजाम भी बूथों पर करता रहा है. वहीं पहले फेज के चुनाव में भी बिहार में प्रचंड गर्मी हुई थी और मतदान प्रतिशत पर इसका असर पड़ा था. अंतिम फेज में भी लगभग वही स्थिति मौसम की रहने की संभावना है. मतदाताओं का जोश मौसम के तेवर पर भारी पड़ता है या नहीं ये देखना बाकि है. हालांकि मौसम में बदलाव के भी आसार कई बार देखे जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें