13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: पटना में झमाझम बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत, 10 जिलों में आंधी-पानी का पूर्वानुमान

Bihar Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में गुरुवार को सामान्य से मध्यम बारिश होने की संभावना बताया है. साथ ही आंधी का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, औरंगाबाद, गया, नवादा और रोहतास शामिल हैं.

बिहार में मौसम ने फिर एक बार करवट बदला है. प्रदेश के कई जिलों में आंधी केस साथ बारिश हुई है. वहीं, कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई है. पटना छपरा, सीवान, बक्सर, भोजपुर में करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश होने के बाद मौसम एक दम ठंडा हो गया है. झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से अचानक राहत दिला दी है. ठंडा मौसम होने के बाद लोग बाहर निकलकर मौसम का आनंद भी लेते दिख रहे है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में गुरुवार को सामान्य से मध्यम बारिश होने की संभावना बताया है. साथ ही आंधी का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, औरंगाबाद, गया, नवादा और रोहतास शामिल हैं.

एक सप्ताह तक गर्मी से मिलेगी राहत

प्रदेश में छिटपुट बारिश के आसार आठ मई तक बने हुए हैं. हालांकि, कल से दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि के आसार हैं. हालांकि, प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बिहार में लू चलने के आसार नहीं हैं. प्रदेश में अब भी पुरवैया चल रही है. बुधवार को दक्षिण-पश्चिम बिहार और उत्तर-पूर्व क्षेत्र के बीच अधिकतम तापमान में औसतन छह डिग्री का अंतर है.

Also Read: बिहार में समर्थन मूल्य से अधिक कीमत पर व्यापारी खरीद रहे गेहूं, प्रदेश में अब तक नाममात्र की हुई खरीदारी
मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम में आयी अचानक बदलाव से भीषण गर्मी से जूझ रहे आम लोगों को काफी राहत मिली है. पटना, छपरा, सीवान, बक्‍सर, भोजपुर समेत बिहार के कई हिस्सों में सुबह तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी और बारिश के कारण गेहूं की पकी फसल को काफी नुकसान होने की उम्मीद है. बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों में बारिश के साथ वज्रपाट होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, वैशाली, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा और सीतामढ़ी के लिए भी वज्रपात और आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही स्‍थानीय प्रशासन और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें