10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: मानसून ने दिखाया तेवर, पूर्वी बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

बिहार के सीमांचल के कुछ जगहों पर बुधवार को मध्यम से भारी बारिश तक होने के आसार हैं. बिहार से पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजर रही है. बारिश की संभावना इसी मौसमी घटनाक्रम से बनी है. आइएमडी पटना के मुताबिक उत्तरी से लेकर मध्य बिहार तक ऊमस भरी पुरवैया चल रही है.

पटना. बिहार के सीमांचल के कुछ जगहों पर बुधवार को मध्यम से भारी बारिश तक होने के आसार हैं. बिहार से पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजर रही है. बारिश की संभावना इसी मौसमी घटनाक्रम से बनी है. आइएमडी पटना के मुताबिक उत्तरी से लेकर मध्य बिहार तक ऊमस भरी पुरवैया चल रही है.

कई हिस्सों में ठनका गिरने की भी आशंका

वहीं दक्षिण-मध्य बिहार में पछुआ चल रही है. ऐसी परिस्थिति में में प्रदेश के कई हिस्सों में जबरदस्त ठनका गिरने की भी आशंका है. इसको लेकर आइएमडी ने अलर्ट जारी किया गया है. इधर बिहार में मॉनसून अभी निष्क्रिय बना हुआ है. प्रदेश में सामान्य से 30 फीसदी कम केवल 99 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो सकी है.

बारिश के लिए समुचित सिस्टम नहीं बन पा रहा

आइएमडी पटना के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को उत्तरी बिहार में बारिश है. इसके बाद गुरुवार से वहां भी बारिश कम हो जाने के आसार हैं. दरअसल मॉनसून की बारिश के लिए समुचित सिस्टम नहीं बन पा रहा है. इधर, मंगलवार को पूरे प्रदेश में बादल छाये रहे. हालांकि अच्छी- खासी बरसात केवल किशनगंज और अररिया में ही दर्ज की गयी है. किशनगंज में 47.6 और अररिया में भारी बारिश 68 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.

15 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई

इसके अलावा सुपौल ,सीतामढ़ी ,पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण में एक से 15 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है. दक्षिणी बिहार में केवल रोहतास में छह मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. आइएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी बिहार में घने बादलों और बारिश की वजह से उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है.

पटना में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना

मंगलवार को पटना में अगल-अलग इलाके में बूंदाबांदी से मौसम सुहाना रहा. इससे लोगों को ऊमस से राहत मिली. सुबह में अचानक बादल छाने के बाद कुछ इलाके में बूदांबांदी शुरू हुई. हालांकि यह बूदांबांदी 10 से 15 मिनट हुई. इसके बाद दोपहर तीन बजे के बाद फिर से बादल छाने से हल्की बूंदाबादी हुई. इससे तापमान में कमी हुई. तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें