13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : सावन के पहले दिन पुरवैया में लू जैसी तपिश, सामान्य से 8 डिग्री तक अधिक रहा तापमान

सावन के पहले दिन 12-14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवैया चली. पुरवैया में लू जैसी तपिश महसूस हुई. गर्म पुरवैया के चलते पूरे प्रदेश में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक तक था.

पटना. सावन के पहले दिन 12-14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवैया चली. पुरवैया में लू जैसी तपिश महसूस हुई. गर्म पुरवैया के चलते पूरे प्रदेश में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक तक था.

कई जिलों में आंधी-पानी का झोंका

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चल रही पुरवैया में नमी की अच्छी-खासी मात्रा के बाद भी प्रचंड ताप था. दिन के तापमान में रिकाॅर्ड बढ़ोतरी से शाम को बिहार के कई जिलों में आंधी-पानी का झोंका भी आया.

सामान्य से अधिक तापमान

आइएमडी पटना की औपचारिक रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर और गया में अधितम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा. इन दोनों जगहों का पारा क्रमश 39.4 और 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. भागलपुर में जुलाई में इतना पारा (40 डिग्री ) केवल 2018 में गया था. इसके अलावा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस तापमान वाले जिलों में शेखपुरा, वैशाली, औरंगाबाद, सीवान सहित सात जिले शामिल हैं. यहां का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक

पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 38 डिग्री और पूर्णिया में भी अधितम पारा सामान्य से पांच डिग्री अधिक 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . पूर्णिया का यह तापमान पिछले 13 साल में सबसे अधिक है. आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक, विवेक सिन्हा ने काह कि निश्चित तौर पर जुलाई में दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक चल रहा है. पुरवैया में गर्मी भी अधिक महसूस की गयी है.

धूल भरी हवा भी चली

पटना में शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. इससे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. शाम चार बजे के आसपास पहले तेज हवा चली. धूल भरी हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ायी. लेकिन थोड़ी ही देर बाद झमाझम बारिश होने लगी.

ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली

तेज हवा के साथ बारिश होने से लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली. पटना में 8.6 एमएम बारिश हुई. पिछले कई दिनों से लोग बारिश का इंतजार कररहे थे. चिलचिलाती धूप की गर्मी से लोग परेशान थे. गुरुवार की शाम में लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश हुई. किसी इलाके में तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें