Bihar Weather Report: बिहार में मौसम (Bihar ka mausam) ने फिर एकबार करवट ली है. 21 अप्रैल को प्रदेश के किसी भी इलाके में लू नहीं चली. अब अगले पांच दिनों तक बिहार में लू नहीं चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. आइएमडी के अनुसार, बिहार में आंधी-पानी का दौर अलग-अलग स्थानों पर जारी रहेगा. रात और दिन के तापमान में कमी दर्ज हो सकती है. बता दें कि पिछले दो हफ्तों से बिहार का तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका था. वहीं अब जाकर लोगों को राहत मिली है. मौसम का मिजाज बदला है और कई जिलों में बारिश ने दस्तक दी है.
बिहार में बारिश ने दी दस्तक
बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर मौसम ने लोगों को राहत दी है. उच्चतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार देर शाम को अचानक कई जिलों में बारिश (Bihar me barish) ने दस्तक दी. पटना, अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और भागलपुर समेत कई जगहों पर आंधी ने दस्तक दी और बारिश भी हुई. बिहार का मौसम जिस तरह बदला है उसके पीछे की बड़ी वजह दो ट्रफ लाइन है. एक ट्रफ लाइन मध्य यूपी और दूसरी ट्रफ लाइन बांग्लादेश में सक्रिय है. दोनों ट्रफ लाइन के प्रभाव के चलते बिहार में यह मौसमी उपद्रव चल रहा है.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम ,दक्षिण मध्य, उत्तरपश्चिम और उत्तर- मध्य बिहार में अभी बारिश-आंधी के आसार बने हुए हैं. अगले 24 घंटे के अंदर कई जगहों पर आंधी-पानी की आशंका है. वहीं मेघ गर्जन और ठनका गिरने की भी आशंका है. बता दें कि राजधानी पटना में भी रात को बारिश ने दस्तक दी. तापमान शुक्रवार को 40 डिग्री से नीचे आकर 39.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा.
भागलपुर में बारिश-आंधी
भागलपुर (bhagalpur weather) में बीते 24 घंटे के अंदर दिन का पारा 5.9 डिग्री तक लुढक गया. वहीं 1.9 डिग्री तक रात का पारा भी गिरा. रात में भागलपुर के कई इलाकों में बारिश हुई. तेज आंधी ने भी दस्तक दी. शनिवार को भी मौसम का मिजाज नरम रहा.
Published By: Thakur Shaktilochan