10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसमी उपद्रव का पाकिस्तान कनेक्शन जानिए, आंधी व बारिश इस दिन तक रहेगा जारी…

Bihar Weather News: बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अब 5 मई तक मौसम सुहाना बना रहेगा. बारिश और आंधी ने कई जगहों पर रविवार को दस्तक दी जबकि सोमवार के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. बदले मौसम का पाकिस्तान कनेक्शन जानिए..

Bihar Weather News: बिहार के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश और आंधी ने दस्तक दी. बंगाल की खाड़ी की तरफ से आई नमी और रविवार को यूपी के आसमान में बने चक्रवाती क्षेत्र ने अचानक बिहार में मौसमी उपद्रव शुरू कर दिया. ठनके से तीन लोगों की मौत हो गयी. पटना समेत कुछ इलाकों में ओले भी पड़े. राजधानी का तापमान 35.5 डिग्री तक आया तो लोगों को गर्मी से राहत का एहसास हुआ. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी सोमवार और मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश के आसार हैं.

मौसम बदलने का पाकिस्तान कनेक्शन

मौसम मामलों के विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार का मौसम (Bihar ka mausam ) 5 मई तक सुहाना बना रह सकता है. बदले हुए इस मौसम की एक वजह पड़ोसी देश भी है. दरअसल, पाकिस्तान में दो पश्चिम विक्षोभों के कारण चक्रवाती परिसंचरण बन रही है. इसका असर रविवार या सोमवार से ही दिखने का पूर्वानुमान है. कई जगहों पर बारिश तो कई जगहों पर आंधी के आसार जताए गए हैं. रविवार को मौसम ने करवट लिया और लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली. कई जगहों पर आंधी व बारिश हुई तो कई जिलों में धूप गायब रहा और मौसम सुहाना बना रहा.

सोमवार का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान (IMD News) के मुताबिक, सोमवार को भी बिहार में कुछ जगहों पर ठनका और ओला वृष्टि की भी आशंका है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. सोमवार को पूरे बिहार में विशेष रूप से मध्य बिहार में आंधी-पानी की संभावना जताई गयी है.

Also Read: बिहार: ‘हेलो! मेरे पापा उसकी हत्या करेंगे..’ प्रेमिका ने रात में बुलाया, मौत कर रही थी नीतेश का इंतजार, फिर..
किसानों का नुकसान

वहीं रविवार की शाम बेमौसम हुई तेज मूसलाधार बारिश व भारी ओलावृष्टि से धान की फसल को बड़ी व अपूर्णीय क्षति पहुंची है. इसके चलते कई जगहों पर किसानों की धान की खड़ी हुई तैयार फसल पूरी तरह से टूटकर व मुड़कर जमीन पर आ बिछी है. इस प्राकृतिक आपदा से बड़े पैमाने पर खेतों में अब पैदावार में काफी नुकसान है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें