Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में मालगाड़ी की एक बोगी फुटओवर ब्रिज के पिलर से टकरा गई. मामला समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय स्टेशन का है. इस घटना की वजह से मालगाड़ी ट्रेन की बोगी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही पुल पर आवागमन बाधित हो गया. इस दुर्घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि हादसे के बाद मालगाड़ी नहीं रुकी. फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया है.
रेल की बोगी का हिस्सा टूटा
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर की ओर से थ्रू मालगाड़ी ट्रेन बरौनी की तरफ जा रही थी. दलसिंहसराय स्टेशन पर प्लेटफार्म की शुरुआत में रेलवे गुमटी की ओर पुराना ब्रिज है. रेलवे के कर्मियों के अनुसार मालगाड़ी के किसी वैगन का दरवाजा खुला हुआ था. इसी कारण ओवरब्रिज के पीलर से जोरदार टक्कर हो गई. इसके बाद पिलर क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि, रेेल की बोगी का हिस्सा टूट गया. बताया जा रहा है कि पुल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. इस तरह से यहां एक बड़ा हादसा होने से रह गया.
मामले की जांच जारी
वहीं, इस घटना के बाद मालगाड़ी के चालक और गार्ड के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रेन चालक ट्रेन लेकर आगे की ओर निकल गया है. पुल पर फिलहाल आवागमन को रोक दिया गया है. ऑन ड्यूटी एएसएम बसंत झा ने मामले की जानकारी सोनपुर रेलवे कंट्रोल को दी है. सोनपुर डीआरएम नील मणि ने जानकारी दी है कि जांच के बाद ही कुछ कहा सकता है. फिलहाल पुल पर आवाजाही बंद पड़ी है.
Published By: Sakshi Shiva