19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा के प्लांट से बिहार को मिलेगी 94 मेगावाट हिस्सेदारी, आपूर्ति में सुधार के आसार

एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों और इसके संयुक्त उद्यमों द्वारा बिहार को निर्धारित समय- सीमा में जरूरत की 62 फीसदी बिजली उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा एनटीपीसी की ओड़िशा की दरलीपाली इकाई से एक सितंबर से बिहार को तकरीबन बिजली की 94 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.

पटना. एनटीपीसी के विभिन्न स्टेशनों और इसके संयुक्त उद्यमों द्वारा बिहार को निर्धारित समय- सीमा में जरूरत की 62 फीसदी बिजली उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा एनटीपीसी की ओड़िशा की दरलीपाली इकाई से एक सितंबर से बिहार को तकरीबन बिजली की 94 मेगावाट बिजली मिलने लगेगी.

एनटीपीसी के अधिकारियों का कहना है कि एनटीपीसी बिहार को निर्बाध विद्युत की आपूर्ति करती रही है़ 14 अगस्त से 28 अगस्त के पखवारे के दौरान रोजाना औसतन 73 मिलियन यूनिट विद्युत की आपूर्ति की है़

बीते पखवारे में रोजाना औसतन 73 मिलियन यूनिट विद्युत आपूर्ति हुई

यह इस अवधि के दौरान बिहार की कुल खपत का तकरीबन 62 फीसदी हिस्सा है़ पूर्वी क्षेत्र विद्युत समिति द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल, मई और जून के महीनों में मांग अपने चरम पर रही है़

कम मांग की अवधि को ध्यान में रखते हुए इस अवधि के दौरान कुछ यूनिट्स में ओवरहालिंग की योजना बनायी गयी थी़ इन यूनिट्स में धीरे-धीरे सेवाएं बहाल की होने जा रही हैं.

इसके अलावा ओड़िशा में एनटीपीसी के दरलीपाली स्टेशन की दूसरी यूनिट में एक सितंबर 2021 से कॉमर्शियल संचालन की घोषणा की गयी है और बिहार को इस प्लांट से तकरीबन 94 मेगावाट हिस्सेदारी मिलेगी़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें