13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दी खुली बहस की चुनौती, कहा- आमने-सामने बैठकर…

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुली बहस की चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा है कि आपके पास कितनी उपलब्धियां हैं. बैठकर हमसे आमने-सामने बहस कर लीजिए.

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खुली बहस की चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा कि जंगलराज के युवराज, आपकी पहचान बस इतनी ही है कि आप 2 पूर्व सीएम के पुत्र हैं. युवराज के तौर पर आपने सीधा उपमुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है.

पोलिंग एजेंट से वार्ड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, विद्यार्थी परिषद, छात्रसंघ और डिग्री डिप्लोमा बेरोजगार संघ की राजनीति के बाद आज विजय सिन्हा डिप्टी सीएम के पद पर हैं. विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ विधान मंडल दल के नेता और प्रतिपक्ष की भूमिका भी मैंने निभाई है.

सुशासन के लिए हमलोग समझौता करते हैं

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार सरकार के तीन विभाग मेरे पास है. मेरे पास तीनों विभागों में सरकार के राजस्व को डबल करने की ताकत है. सुशासन के लिए हमलोग समझौता करते हैं, सत्ता के लिए नहीं. सुशासन की बात को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थापित करने के कार्य में हम लगे हुए हैं.

Also Read: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे Brain Stroke के मरीज, रोज इतने लोगों की हो रही मौत

बैठकर आमने-सामने बहस कर लीजिए

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि आपके पास कितनी उपलब्धियां हैं. बैठकर हमसे आमने-सामने बहस कर लीजिए. जमीन से उठा हुआ या जमीन पर काम करने वाले को आप जैसे परिवारवादी मानसिकता के लोग हतोत्साहित और लज्जित नहीं कर सकते. हम जमीन पर रहते हैं. आसमान में उड़ने वालों पर जनता विश्वास नहीं करती.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel