21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बदला सियासी समीकरण, एक बार फिर बीजेपी के साथ नीतीशे कुमार का गठबंधन !

Bihar Politics : बिहार में एक बार फिर सियासी समीकरण बदल गया है. बिहार में 17 माह पुराना महागठबंधन टूट गया है और एक बार फिर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है इतना ही नहीं उन्होंने राज्यपाल को समर्थन पत्र भी सौंप दिया है

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में यह बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है.बिहार में सियासी समकरण फिर एकबार बदल चुका है. गुरुवार से शुरू हुई सियासी अटकलों को विराम लगा है और बिहार में सत्ता की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो गयी है. भाजपा और जदयू फिर एक साथ आएगी. राजद, कांग्रेस, वामदलों और जदयू के साथ चल रही बिहार की महागठबंधन सरकार में टूट हो चुकी है और नीतीश कुमार ने मुख्मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. रविवार को राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र अरलेकर को अपना इस्तीफा सौंपा है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया है आज शाम पांच बजे नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार अब भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाएंगे.नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. भाजपा के बिहार प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है.वहीं विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और लालू यादव के आतंक को समाप्त करने के लिए जो समर्थन जनता ने 2020 में दिया था उसे फिर से एनडीए के रूप में स्थापित करना है.

Also Read: नीतीश कुमार पहली बार 7 दिनों के लिए बने थे बिहार के मुख्यमंत्री, 8 बार बने सीएम, सियासी सफर जानिए..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें