34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव: भागलपुर में 2 चरणों में मतदान, पहले व दूसरे फेज में वोटिंग की क्षेत्रवार जानकारी जानें

Bihar Nikay Chunav Update: बिहार में निकाय चुनाव का बिगुल फिर एकबार बज गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के कार्यक्रमों को जारी कर दिया गया है. दो चरणों में निकाय चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. भागलपुर जिले में भी दोनों चरणों में वोट पड़ेंगे. जानिये क्षेत्रवार जानकारी...

Bihar Nikay Chunav Update: राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार के 224 नगर निकायों के स्थगित चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना की नयी तारीख घोषित कर दी है. कोर्ट के आदेश पर अंतिम समय में स्थगित किये गये इन नगर निकायों में अब 18 दिसंबर और 28 दिसंबर को वोटिंग होगी. चुनाव तारीख की घोषणा होते ही गुरुवार देर शाम से गहमागहमी बढ़ गयी है. भागलपुर में भी अब चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों ने फोन की घंटी बजानी शुरू कर दी है. वो तैयारी में जुट गये हैं.

भागलपुर जिले में दो चरणों में मतदान

भागलपुर जिले में भी दोनों चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में सुल्तानगंज व नवगछिया नगर परिषद के अलावे पीरपैंती, कहलगांव व अकबरनगर नगर पंचायत में मतदान कराए जाएंगे. यानी 18 दिसंबर को पांच नगर निकायों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं 20 दिसंबर को इन वोटों की काउंटिंग की जाएगी. जबकि दूसरे चरण की बात करें तो 28 दिसंबर को भागलपुर नगर निगम, हबीबपुर और सबौर नगर पंचायत के लिए मतदान कराए जाएंगे. दूसरे चरण के वोटों की गिनती 30 दिसंबर को होगी.

भागलपुर में कितने उम्मीदवार

बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, कोई भी नया नामांकन अब नहीं होगा. यानी जो उम्मीदवार पूर्व में नॉमिनेशन सफलतापूर्वक करा चुके हैं वो अपने आवंटित चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे. इस हिसाब से भागलपुर नगर निगम में पार्षद पद के लिए 212 उम्मीदवार, डिप्टी मेयर पद के लिए 10 उम्मीदवार तो मेयर पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में रहेंगे.

Also Read: नगर निकाय चुनाव: अति पिछड़ा आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया बिहार सरकार से जवाब तलब, भाजपा हुई हमलावर
निकाय चुनाव में लगा था पेंच

गौरतलब है कि निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर पेंच फंसा हुआ था. बिहार निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी थी. लेकिन अंतिम दिनों में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनाव पर रोक लगा दी गयी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, आयोग के गठन वाली शर्तों को पूरा करके अब चुनाव की घोषणा की गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें