15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagar Nikay Result:नगर निगम चुनाव में बड़े-बड़े VIP प्रत्याशी खा गये गच्चा, इन दिग्गजों को मिली करारी हार

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम सामने आ चुका है. चुनाव में ऐसा उलटफेर हुआ है कि राजनीति के जानकार भी सिर पकड़ कर बैठ गये. इस बार जनता ने दिग्गज नेताओं के परिजनों को सिरे से खारिज कर दिया.

Bihar Nagar Nikay Result: बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम सामने आ चुका है. चुनाव में ऐसा उलटफेर हुआ है कि राजनीति के जानकार भी सिर पकड़ कर बैठ गये. इस बार जनता ने दिग्गज नेताओं के परिजनों को सिरे से खारिज कर दिया.

चुनाव में बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी की पत्नी से लेकर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू तक को पराजय का मुंह देखना पड़ा, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन-किन सीटों से दिग्गज के परिवार को हार का सामना करना पड़ा है.

विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी हारीं चुनाव 

समस्तीपुर नगर निगम के चुनाव मैदान में इस बार कई वीआईपी चेहरे आमने-सामने थे. लेकिन सभी को धूल चटाते हुए अनिता राम पर समस्तीपुर की जनता ने भरोसा जताया है. यहां से विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी और पूर्व डिप्टी मेयर की बहू चुनावी मैदान में थीं. लेकिन जनता ने दोनों वीआईपी चेहरों को सीरे से खारिज कर दिया.

यहां से जीत दर्ज करने के बाद अनिता राम के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के खेमे में सन्नाटा पसरा रहा. अनिता राम को 26016 मत मिले. उन्होंने अनिता देवी को हराया है. अनिता देवी को 14455 वोट मिला है. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी को सिर्फ 13375 वोट मिला है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी की बहू हार गईं चुनाव

बेतिया नगर निगम के चुनाव का परिणाम आ चुका है. यहां से मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है. गरिमा सिकारिया ने बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री सह बीजेपी की कद्दावर नेत्री रेणू देवी की बहु को बड़े अंतर से हराया है.

गरिमा देवी सिकारिया ने 75 हजार मत पाकर बेतिया नगर निगम की मेयर बनीं हैं. उनके आस-पास एक भी प्रत्याशी नहीं रहा. इस बात का अंदाजा आप इस आंकड़े से लगा सकते हैं कि गरिमा देवी ने इस बार कुल 65 हजार मतों से जीत दर्ज की है.

पूर्व मंत्री भोला सिंह की बहू वंदना भी हार गईं चुनाव 

बेगूसराय नगर निगम से पिंकी देवी ने जीत दर्ज किया है. जीत दर्ज करने के बाद पिंकी देवी ने मतदाताओं का आभार जताया. पिंकी देवी को कुल 18900 मत मिले हैं. पिंकी देवी ने पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री भोला सिंह की बहू वंदना को हार का स्वाद चखाया.

पांच बार के सांसद सुखदेव पासवान की पत्नी भी खा गयी गच्चा

अररिया के नवगठित नरपतगंज नगर पंचायत के चुनाव परिणाम में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. यहां अररिया लोकसभा से पांच बार सांसद रहे राजद नेता सुखदेख पासवान की पत्नी नीलम पासवान को दरभंगा मेडिकल कॉलेज की 21 वर्षीय छात्रा सन्नू कुमारी ने बड़े अंतर से हरा दिया.

राजद नेता सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम पासवान नरपतगंज नगर पंचायत से पांचवें नंबर पर रहीं. नीलम पासवान को महज 1206 मत मिले. जबकि मेडिकल कॉलेज की छात्रा सन्नू कुमारी को कुल 5493 मत मिले.

पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो की पत्नी भी हारीं चुनाव 

कटिहार नगर निकाय चुनाव में मेयर पद पर बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल की पत्नी उषा अग्रवाल ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री रामप्रकाश महतो की पत्नी मीना महतो को हरा दिया. बीजेपी नेता अशोक अग्रवाल की पत्नी उषा अग्रवाल ने राजद के कद्दावर नेता राम प्रकाश महतो की पत्नी मीना महतो को 20514 मतों से हराया. बता दें कि रामप्रकाश महतो राजद के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वे दो बार सदर विधयक रहे और राजद के मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं. इसके अलावे बरारी के जदयू विधयक विजय सिंह की पत्नी प्रेमलता देवी पांचवें स्थान पर रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें