Bihar News: हालांकि बिहार को अभी भी देश के बीमारू राज्यों में गिना जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां काफी बदलाव आया है. जिलेवार आंकड़ों से यह साफ हुआ है कि बिहार के कुल 38 जिलों में से 5 जिले ऐसे हैं जहां की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है और ये राज्य के अमीर जिलों की सूची में है. जिन जिलों में उद्योग-धंधे, सेवाएं, कारोबार, शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर सड़क-रेल कनेक्टिविटी ज्यादा है, उस जिले को सबसे ज्यादा अमीर माना जाता है.
नंबर 1 पर पटना
अमीर जिलों की लिस्ट में पटना पहले स्थान पर है. 2022-23 के आंकड़ों के अनुसार यहां प्रति व्यक्ति औसत आय 1,21,396 रुपये है. यही वजह है कि पटना को राज्य का सबसे समृद्ध जिला माना जाता है. इसी जिले से मशहूर शिक्षक आनंद कुमार और बिसनेस मैन अनिल अग्रवाल जैसे नाम भी जुड़े हुए हैं.
दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं ये जिले
राज्य के सबसे अमीर जिलों की सूची में दूसरा स्थान बेगूसराय का है, जहां प्रति व्यक्ति आय 49,064 रुपये है. यह जिला राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती के रूप में भी मशहूर है.तीसरे नंबर पर मुंगेर आता है, जिसकी प्रति व्यक्ति आय 46,795 रुपये है. यह जिला अपने ऐतिहासिक महत्व, संस्कृति और धार्मिक धरोहरों के लिए जाना जाता है.
चौथे स्थान पर भागलपुर
चौथे स्थान पर भागलपुर है. यहां प्रति व्यक्ति आय 46,271 रुपये है. यह जिला तुस्सार सिल्क और भागलपुरी साड़ियों की वजह से पूरी दुनिया में पहचान रखता है.
पांचवें नंबर पर रोहतास
पांचवें पायदान पर रोहतास है, जहां प्रति व्यक्ति आय 34,881 रुपये है. यह जिला मिनरल रिसोर्स और कृषि उत्पादन के लिए खास पहचान रखता है.
Also Read: Bihar Crime: बिहार में फर्जी डॉक्यूमेंट गैंग का हुआ पर्दाफाश, नकली मुहर लगाकर करते थे दस्तावेज तैयार

