19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भभुआ में खाद के लिए पत्थरबाजी, होमगार्ड जवान का सिर फूटा

Bihar News बिहार के भभुआ सदर में खेती-बाड़ी के लिए जरूरी खाद को लेकर सुवरन नदी स्थित इफको बाजार खाद दुकान पर मंगलवार की सुबह से खड़े किसानों के सब्र का पैमाना छलक गया. खाद नहीं मिलने से बेचैन और आक्रोशित किसानों के बीच से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.

Bihar News बिहार के भभुआ सदर में खेती-बाड़ी के लिए जरूरी खाद को लेकर सुवरन नदी स्थित इफको बाजार खाद दुकान पर मंगलवार की सुबह से खड़े किसानों के सब्र का पैमाना छलक गया. खाद नहीं मिलने से बेचैन और आक्रोशित किसानों के बीच से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें एक होमगार्ड जवान बुरी तरह घायल हो गया. उसका सिर फूट गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल जवान लक्ष्मण पांडेय की भभुआ थाने में तैनाती बतायी जाती है.

घायल ने बताया कि मंगलवार को वह दिन के 11 बजे इफको बाजार की खाद दुकान पर लोगों को कतार में लगाने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान धक्का-मुक्की शुरू हो गयी और वह गिर गया. इसी बीच, पत्थरबाजी भी होने लगी. इसमें उसका सिर फूट गया. अफरा-तफरी के बीच उसकी राइफल छीनने की कोशिश की गयी. सूचना मिलने के बाद भभुआ थाने के एसआइ विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची और मामले को नियंत्रित करते हुए खाद लेने आये किसानों को लाइन में लगवाया. इसके बाद खाद की बिक्री शुरू हुई.

इधर, घायल होमगार्ड जवान के बयान पर पुलिस ने समीप के दलीपपुर गांव से एक व्यक्ति और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है. इनमें दलीपपुर के उदय प्रताप पांडेय, सुधीर कुमार पांडेय और सतीश कुमार हैं. हिरासत में लिये गये लोगों का कहना था कि वे सुबह चार बजे से खाद के लिए लाइन में लगे थे. दुकान खुली, तो वे सबसे आगे थे. लेकिन, इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई, जिसमें वे समीप स्थित खेत में गिर पड़े. पत्थर चलाने से उन्होंने इन्कार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. घायल होमगार्ड जवान खतरे से बाहर है.

Also Read: Bihar News: 14 जनवरी के बाद पटना में इस वजह से बदलेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें