21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News : अब बिहार की सड़कों पर गाड़ी खड़ी छोड़ी… तो हो जाएगी जब्त! मालिक-ड्राइवर दोनों पर गिरेगी गाज

बिहार में सड़क किनारे दो दिन से अधिक समय तक खड़े वाहन अब जब्त होंगे. परिवहन मंत्री ने भारी जुर्माना, लाइसेंस निलंबन और सख्त कार्रवाई का आदेश दिया.

Bihar News : अगर आप कार, ट्रक, ट्रैक्टर या बस सड़क किनारे खड़ी कर छोड़ देते हैं, तो सावधान हो जाइए. परिवहन विभाग सख्त मूड में है. परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि दो दिन या उससे अधिक समय तक सड़क किनारे खड़ा मिला कोई भी चार पहिया या भारी वाहन सीधे जब्त होगा. इसके साथ ही वाहन मालिक और चालक दोनों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या-क्या हो सकता है?

जो लोग इस आदेश को नहीं मानेंगे उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. बिहार में सड़कों पर बेतरतीबी से इधर, उधर खड़े वाहन खड़े करने की परंपरा है. ऐसे वाहनों की जब्ती की जा सकती है. ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्‍त किया जा सकता है. परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जिसमें लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कोहरे का मौसम और खतरा दोगुना

ठंड में घना कोहरा सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बन रहा है. दृश्यता कम होने के कारण सड़क किनारे खड़े लावारिस वाहन बड़े हादसों को न्योता देते हैं. ऐसे में कई बार तेज रफ्तार वाहनों की सीधी टक्कर खड़े ट्रकों से हो जाती है, जिससे जान जाने का खतरा बढ़ जाता है. इसी खतरे को कम करने के लिए विभाग ने यह कड़ी कार्रवाई लागू करने का फैसला लिया है.

अधिकारियों को सख्त आदेश

परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़क किनारे 48 घंटे से अधिक खड़े किसी भी वाहन की पहचान की जाए. इस वाहन के मालिक और चालक का पता लगाकर तुरंत कार्रवाई की जाए. कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा गश्ती पर खास नजर रखी जाएगी. मगर गौर करने वाली बात ये है कि पटना की सड़कों पर ऑटो रिक्‍शा और बैटरी वाहनों की वजह से सबसे ज्‍यादा दुर्घटनाएं होती हैं.

ऐसा करें वाहन मालिक

  • गाड़ी सड़क किनारे बेवजह न छोड़ें
  • लंबी अवधि के लिए पार्किंग की जरूरत हो तो सुरक्षित जगह चुनें
  • कोहरे में रिफ्लेक्टर और इंडिकेटर का इस्तेमाल करें

इसलिए जरूरी है यह कदम

हर सर्दी में कोहरे के कारण सड़क हादसे बढ़ जाते हैं. ज्यादातर मामलों में खड़े ट्रक, बस और पिकअप बड़ी दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं. विभाग का मानना है कि यदि ऐसे खड़े वाहनों पर लगाम लगाई जाए, तो हादसों में बड़ी कमी लाई जा सकती है. राजधानी पटना की सड़कों पर जाम की समस्‍या से भी निजात मिलेगी। बता दें कि राजधानी पटना में लोग सड़कों पर किसी भी तरह, कहीं भी वाहन खड़ा कर देते हैं. जिसकी वजह से जाम लगना आम बात है. विभाग की सख्ती को देखते हुए बेहतर है कि वाहन केवल निर्धारित जगह पर ही खड़ा करने का आदेश दिया गया है. 

Also Read : बिहार की अन्‍य ख्‍बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel