Bihar News: जेल में बंद राजद (RJD) विधायक रीतलाल यादव की संपत्ति जब्त होने वाली है. PMLA के तहत रीतलाल यादव और इनके भाई पिंकू के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति जब्त करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए पटना पुलिस ने ईडी को प्रस्ताव भेजा है. जानकारी के अनुसार पटना पुलिस की छानबीन में अब तक अवैध तरीके से अर्जित 100 से अधिक छोटे बड़े जमीन के प्लॉट्स और फ्लैट्स के बारे में पता चला है. इसके अलावा राज्य से बाहर अर्जित संपत्ति के बारे में भी पुलिस पता लगाने में जुटी है. वहां भी इनके द्वारा गलत तरीके से अर्जित संपति की जानकारी मिली है.
7 अपराधियों की जब्त होगी संपत्ति
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि नए कानून के तहत जिले के 7 अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है और अदालत से मंजूरी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था. विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है. इस संबंध में खगौल थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई थी. छापेमारी के बाद सिटी एसपी सरथ आरएस ने कहा था कि ‘6 से 7 लोगों ने शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर पटना पुलिस ने रीतलाल यादव, उसके भाई पिंकू यादव, भतीजे धीरज, सुनील महाजन समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी. कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
11 अप्रैल को हुई थी छापेमारी
11 अप्रैल को STF और पटना पुलिस ने एक साथ छापेमारी की थी. विधायक के घर-ऑफिस को 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने घेर लिया था. पुलिस की टीम एक साथ रीतलाल के कोथवा स्थित आवास, कार्यालय, नौबतपुर, गोला रोड अभियंता नगर स्थित महाजन मेंशन, बिहटा, पटना समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान आर्म्स डिटेक्टर से घर की तलाशी की गई थी. छापेमारी के दौरान लगभग 10.5 लाख कैश, 77 लाख का ब्लैक चेक, 6 संदिग्ध ब्लैक चेक, 14 डीड और एग्रीमेंट, 17 चेक बुक, स्टांप पेपर, 6 पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी बरामद किया गया था.
इसो भी पढ़ें: Bihar Politics: उपमुख्यमंत्री का नेता प्रतिपक्ष पर तीखा बयान, कहा- तेजस्वी यादव बिहार के लिए…

