11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: पुलिस ने मोबाइल लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 27 एंड्राइड फोन के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

‍Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, और इस गिरोह में शामिल तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

‍Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, और इस गिरोह में शामिल तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से राहगीरों से लूटे हुए 27 एंड्राइड मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक को भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घटना का खुलासा किया है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में गड़हनी के प्रिंस कुमार,चरपोखरी के अब्दुल रशीद उर्फ मांझी उर्फ सोनू और गड़हनी के धमनिया गांव निवासी प्रमोद कुमार प्रसाद है.

लूट कांड के आरोप में बदाश गिरफ्तार

बदमाशों को पुलिस ने लूट कांड के आरोप में पकड़ा है. इन्होंने अपना गुनाह कबूल भी किया है. अपराधियों के पास से लूट की मोबाइल, भारी मात्रा में बरामद किया गया है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पिछले 15 मार्च को गड़हनी रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन से उतर कर अपने घर जा रहें एक दंपति से तीन की संख्या में रहें अपराधकर्मियों ने डरा धमका कर उनका मोबाइल फोन लूट लिया था. इसके बाद पीड़ित परिवार ने गड़हनी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरा सदर एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित किया था.

Also Read: अक्षरा सिंह ने थावे महोत्सव में गायिका प्रियंका सिंह से दुर्व्यवहार पर कही बड़ी बात, जानें किसे बताया गिरा हुआ
चोरी की बाइक को पुलिस ने किया बरामद

गौरतलब है कि लूटी गई मोबाइल की बरामदगी और इसमें संलिप्त बदमाशों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर गड़हनी निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया और उससे सख्ती के साथ पूछताछ किया तो उसने अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया.

Also Read: Bihar Train Live Status: मुजफ्फरपुर से अगले 4 घंटे में गुजरेगी 22 ट्रेनें, देंखे अपडेट, कई लेट

जिसके बाद पुलिस ने प्रिंस कुमार की निशानदेही पर गड़हनी थाना इलाके से ही अब्दुल रशीद और प्रमोद कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया. इनके पास पुलिस ने अलग-अलग जगह से लूटी गई 27 एंड्राइड मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक को बरामद किया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराध कर्मियों से पूछताछ कर आगे का अनुसंधान और इस अपराध में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने में लगी हुई है.

रिपोर्ट- आशुतोष पाण्डेय

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel