21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना जंक्‍शन पर मिलेगी जाम से मुक्ति, 3 मिनट से अधिक रूकें, तो जेब होगी ढीली

पटना जंक्शन पर जाम की समस्या से अब मुक्ति मिलेगी. यातायात व्यवस्था में बदलाव के तहत अब अगर कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी को तीन मिनट से अधिक खड़ा करता है, तो उसे पैसे भरने होंगे.

Patna News पटना जंक्शन पर जाम की समस्या से अब मुक्ति मिलेगी. दरअसल, स्टेशन परिसर के अंदर वाहन खड़े करने के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है. यातायात व्यवस्था में बदलाव के तहत अब अगर कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी को तीन मिनट से अधिक खड़ा करता है, तो उसे पैसे भरने होंगे. हालांकि, तीन मिनट तक के लिए गाड़ी खड़ी करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा.

बता दें कि पटना जंक्शन पर रोजाना हजारों रेल यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. दिनभर में कई ऐसे मौके भी आते हैं जब बड़ी संख्या में रेलयात्री एक ही समय में स्टेशन पहुंचते और निकलते हैं. महावीर मंदिर छोर पर बने गेट पर अक्सर ही जाम की हालत बनी रहती है. वहीं, अपने स्वजनों को रिसिव करने या पहुंचाने जो लोग गाड़ी से जाते हैं. ऐसे में अगर तय समय के अंदर आपके स्‍वजन स्‍टेशन परिसर में यात्री को उतार कर या लेकर चले जाते हैं तो उन्‍हें कोई पार्किंग शुल्‍क नहीं देना होगा.

उल्लेखनीय है कि पटना जंक्शन पर एक साथ तीन-चार ट्रेनों के आने पर पार्किंग परिसर जाम हो जाता है. खासकर सुबह व शाम को विशेष परेशानी होती है. जाम के पीछे मुख्य वजह पोर्टिको के पास बनी नई इंट्री व एक्जिट पर जहां-तहां गाड़ियां खड़ा कर दिया जाना है. इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे ने पहल की है. इसी कड़ी में पोर्टिको से पहले ही एक गोलंबर बनवाया गया है. जो भी गाड़ी इंट्री गेट से अंदर आएगी उसे तीन मिनट के अंदर यात्रियों को उतारकर बाहर निकल जाना होगा.

Also Read: Bihar News: जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह बोले- विशेष राज्य का दर्जा बिहार का अधिकार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel