16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नये लुक में चमकेगा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विश्वस्तरीय रूफिंग से लेकर सिंथेटिक ट्रैक तक होगा बड़ा बदलाव

Bihar News: जिस मैदान पर अब तक धूप, बारिश और अव्यवस्था से जूझते हुए खेल और मैच देखे जाते थे, वही पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब अंतरराष्ट्रीय मानकों की पहचान बनने जा रहा है. खिलाड़ियों के अभ्यास से लेकर दर्शकों के अनुभव तक, सब कुछ पूरी तरह बदलने वाला है.

Bihar News: पटना का पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जल्द ही नये रंग-रूप में नजर आएगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने इसे आधुनिक खेल सुविधाओं से लैस करने की तैयारी कर ली है. एथलेटिक्स ट्रैक, दर्शक दीर्घा, फुटबॉल ग्राउंड और इनडोर स्टेडियम, हर स्तर पर बड़े बदलाव की योजना है. इसका मकसद खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय अभ्यास माहौल देना और दर्शकों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराना है.

दर्शक दीर्घा में होगी विश्वस्तरीय टेंसिल रूफिंग

सबसे बड़ा बदलाव स्टेडियम की पश्चिमी दर्शक दीर्घा में देखने को मिलेगा. यहां विश्वस्तरीय टेंसिल रूफिंग लगायी जाएगी, जिसका जिम्मा एक विदेशी कंपनी को सौंपा गया है. अब तक शेड की व्यवस्था न होने के कारण गर्मी और बारिश में दर्शकों को काफी परेशानी होती थी.

टेंसिल रूफिंग के बाद लोग हर मौसम में आराम से बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे. यह सुविधा स्टेडियम को आधुनिक पहचान देने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए भी तैयार करेगी.

वर्ल्ड एथलेटिक स्टैंडर्ड का होगा रनिंग ट्रैक

एथलेटिक्स स्टेडियम के रनिंग ट्रैक को पूरी तरह बदला जाएगा. इसे वर्ल्ड एथलेटिक स्टैंडर्ड के अनुसार प्री-फैब्रिकेटेड सिंथेटिक ट्रैक में तब्दील किया जाएगा. इससे खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए बेहतर सतह मिलेगी और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी में मदद मिलेगी. यह बदलाव बिहार के एथलीट्स के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है.

फुटबॉल ग्राउंड का होगा कायाकल्प

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूद फुटबॉल मैदान को भी नया जीवन दिया जाएगा. यहां स्प्रिंकलर सिस्टम के जरिए नेचुरल घास विकसित की जाएगी और मैदान को पूरी तरह समतल किया जाएगा. राजधानी पटना में स्तरीय फुटबॉल ग्राउंड की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी. इस बदलाव के बाद फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का मंच मिलेगा.

इनडोर स्टेडियम से खुलेगा मल्टी-स्पोर्ट्स का रास्ता

कॉम्प्लेक्स में नया इनडोर स्टेडियम बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. इसके बन जाने से कबड्डी, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, सेपक टाकरा, कुश्ती और टेबल टेनिस जैसे खेल अब आधुनिक इनडोर सुविधा के साथ खेले जा सकेंगे. भवन निर्माण विभाग इस परियोजना को पूरा कर रहा है. इसमें खिलाड़ियों के लिए चेंज रूम, वॉश रूम और कोच रूम जैसी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

बिहार के खेल भविष्य को मिलेगी नई दिशा

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण के मुताबिक, यह बदलाव केवल ढांचे का नहीं बल्कि बिहार के खेल भविष्य को नई दिशा देने का प्रयास है. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह कॉम्प्लेक्स आने वाले समय में राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा.

Also Read: Patna News: गांधी मैदान में एंट्री बंद! 26 जनवरी की भव्य तैयारी शुरू,128 CCTV से होगी गणतंत्र दिवस समारोह की निगरानी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel