Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह घटना गया-दीनदयाल रेल खंड पर भभुआ रोड स्टेशन की है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आग कैसे लगी है. इस पूरे मामले में भभुआ रोड स्टेशन मास्टर ने जानकारी दी है कि मालगाड़ी के खुरमबाद स्टेशन से गुजरने के दौरान रेल कर्मियों ने गाड़ी में लगे आग को देखा.
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
रेल कर्मियों ने मालगाड़ी में लगी आग को देखने के बाद तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. आग को देखने के बाद तुरंत ही मालगाड़ी को रोक दिया गया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. साथ ही टीम ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि इस तरह की घटना होते ही तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी जाए. लेकिन, फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इसका पता लगाया जा रहा है.
आग लगने का कारण साफ नहीं
गौरतलब है कि फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भभुआ रोड के स्टेशन मास्टर सतीश कुमार राय ने कहा है कि मालगाड़ी यूपीएससी से आ रही थी. इसमें कोयला भरा हुआ था. यह मालगाड़ी कोयला लेकर आ रही थी. इसी दौरान इसमें आग लग गई. भभुआ रोड स्टेशन पर ही इस आग पर काबू पाया गया. वहीं, अब आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Published By: Sakshi Shiva