Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा के एक ब्रांच में अचानक आग लग गई. यह पूरा मामला जिले के सिंकदरपुर स्थित बैंक का है. बताया जा रहा है कि यहां चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से यह घटना हुई है. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, चाय बना रहा युवक आग में बुरी तरह से झुलस गया है. जानकारी के अनुसार बैंक खुलने के बाद यहां युवक चाय बना रहा था. इसके बाद गैस रिसाव के कारण आग लग गई.
जख्मी युवक का इलाज जारी
आग लगने के बाद यह देखते ही देखते तेजी से फैल गई. वहीं, इस अगलगी की घटना में चाय बना रहा युवक जख्मी हो गया है. फिलहाल, इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इसका इलाज जारी है. आग की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों में इस दौरान हड़कंप मच गया. यह सभी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन, आग पूरी तरीके से फैल गई. इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
गौततलब है कि स्थानीय लोगों ने इसकी अग्निशमन विभाग को दी. फिलहाल, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, सूचना पर सिंकदरापुर ओपी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि सिंकदरपुर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लगी है. इसमें एक युवक झुलस गया. इसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.