11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर के सरैया में दोस्त ने पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाया, 60 प्रतिशत झुलसा

झुलसा युवक शनि कुमार है. परिजनों ने देर रात उसको इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां से उसको बेहतर इलाज के लिए मेडिकल फोरलेन स्थित एक निजी हॉस्पिटल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है.

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के चकबाजो गांव में आपसी विवाद में दोस्त ने दोस्त के ऊपर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. घटना रविवार रात्रि साढ़े नौ बजे की है. झुलसा युवक शनि कुमार है. परिजनों ने देर रात उसको इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां से उसको बेहतर इलाज के लिए मेडिकल फोरलेन स्थित एक निजी हॉस्पिटल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. शनि कुमार के शरीर का 60 प्रतिशत हिस्सा झुलसा हुआ है. घटना के बाबत मेडिकल ओपी पुलिस ने सोमवार को झुलसे युवक शनि कुमार का बयान दर्ज किया है.

प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर आया था आरोपित

पीड़ित युवक ने दर्ज कराए गए बयान में बताया है कि शनिवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वह अपने गांव में मंजनू सहनी के किराना दुकान के पास बैठे थे. तभी उसके ग्रामीण दिपेश कुमार उसके पास आया. उसके हाथ में प्लास्टिक के एक लीटर वाले बोतल में पेट्रोल भरा हुआ था. वह बोल रहा था कि कि एक आदमी को जान से मार देना है. उस समय तीन- चार लड़का व एक औरत पहले से मौजूद थी. इसी बीच दिपेश ने पेट्रोल का बोतल खोलकर उसके शरीर पर छिड़क दिया. जब तक वह भागने का प्रयास करता उससे पहले दिपेश ने अपने पैकेट से माचिस निकाल कर तिलिया जलाकर उसके शरीर पर फेंक दिया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया.

Also Read: मुजफ्फरपुर में रेलवे तार की चपेट में आया सरकारी एसी बस, बाल-बाल बचे यात्री…
जलाने वाला युवक भी झुलसा

आग लगने से उसके शरीर का काफी हिस्सा इसमें गले से कमर तक दोनों हाथ, पैर का घुटना के नीचे गंभीर रूप से झुलस गया. तभी उसके परिवार के सदस्य वहां पहुंचे. उसे इलाज के लिए निजी वाहन से एसकेएमसीएच ले गये. वहां से बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि जलाने वाला युवक भी झुलसा हुआ हुआ है. इधर, मेडिकल ओपी प्रभारी विजय प्रसाद का कहना है कि झुलसे युवक का फर्द बयान की कॉपी को सरैया थाने भेजने की कवायद जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें