14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की 2.38 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 3 महीने तक 500 रुपये दिए गए, बिहार के 11 करोड़ लोग हुए लाभान्वित – सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण से फैले संकट काल में 6,024 करोड़ से ज्यादा के मुफ्त खाद्यान्न के अलावा केन्द्र सरकार ने 4 करोड़ 17 लाख गरीब जनधन खाताधारी महिलाओं, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों, उज्ज्वाला योजना के लाभाथी महिलाओं व किसानों को 5,719 करोड़ से ज्यादा राशि दी है. जो बिना किसी दलाल व बिचैलिए के सीधे उनके खाते में दी गई है.जिससे गरीबों को बड़ी राहत मिली है.कोई भी ऐसा गरीब नहीं है जिसे राज्य व केन्द्र की सहायता से उसके खाते में न्यूनतम 4 हजार रुपये व 15 किलो अनाज नहीं मिला होगा.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण से फैले संकट काल में 6,024 करोड़ से ज्यादा के मुफ्त खाद्यान्न के अलावा केन्द्र सरकार ने 4 करोड़ 17 लाख गरीब जनधन खाताधारी महिलाओं, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों, उज्ज्वाला योजना के लाभाथी महिलाओं व किसानों को 5,719 करोड़ से ज्यादा राशि दी है. जो बिना किसी दलाल व बिचैलिए के सीधे उनके खाते में दी गई है.जिससे गरीबों को बड़ी राहत मिली है.कोई भी ऐसा गरीब नहीं है जिसे राज्य व केन्द्र की सहायता से उसके खाते में न्यूनतम 4 हजार रुपये व 15 किलो अनाज नहीं मिला होगा.

Also Read: गंगा नदी में स्नान के दौरान ले रहे थे सेल्फी, गहरे पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत

जनधन खाताधारी गरीब महिलाओं के खाते में लगातार तीन महीने तक 500-500 रुपये :

सुशील मोदी ने कहा कि जनधन खाताधारी ऐसी 2 करोड़ 38 लाख़ गरीब महिलाएं हैं जिनके खाते में लगातार तीन महीने अप्रैल से जून तक 500-500 रुपये यानि कुल 1500 रुपए डीबीटी के जरिए भेजी गई है.यानि 3,545 करोड़ रुपये अभी तक डीबीटी के जरिए भेजी जा चुकी है.उन्होंने बताया कि अगर एक महिला के परिवार में औसतन 5 सदस्य हैं तो करीब 11 करोड़ लोग इससे सीधे लाभान्वित हुए हैं.इसी प्रकार केन्द्रीय पेंशन योजना में शामिल 36.64 लाख वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों को राज्य व केन्द्र सरकार के द्वारा तीन महीने की अग्रिम पेंशन राशि 1200-1200 रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा केन्द्र सरकार ने एक-एक हजार रुपये अतिरिक्त के तौर पर 364.98 करोड़ रुपये भी दिया है.

3 माह तक मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए प्रति महीने 830 रुपये :

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रिम पेंशन राशि में भी हर एक पेंशनधारी को 600 रुपये का हिस्सा केन्द्र सरकार की तरफ से मिला है. इसके अलावा प्रधाममंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी 84.04 लाख महिलाओं को 3 माह तक मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए प्रति महीने 830 रुपये की दर से 630 करोड़ रुपये सीधे उनके खाते में दिए जा रहे हैं. बिहार से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत 58,99 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार :

वहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत 58,99 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार की दर से अग्रिम 1179.96 करेाड़ रुपए दिया गया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा इस तरह से नगद राशि की सहायता सीधे खातों में डीबीटी के जरिए देने से करीब दो महीने तक जारी रहने वाले लॉकडाउन के दौरान गरीबों को बड़ी राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें