11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने बाढ़ से प्रभावित बिहार के 16 जिलों की स्थिति जानने के लिए की समीक्षा बैठक

देश के कैबिनेट सेक्रेटरी राजीब गौबा ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की आज शुक्रवार को मिटिंग ली. इस मिटिंग में उन्होंने बिहार में बाढ़ की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. दरअसल, बिहार सरकार ने MHA को यह जानकारी दी थी कि बिहार में हाल के कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण बिहार के 16 जिले काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इसकी गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट सचिव ने अपनी अध्यक्षता में आज यह समीक्षा बैठक की है.

देश के कैबिनेट सेक्रेटरी राजीब गौबा ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की आज शुक्रवार को बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने बिहार में बाढ़ की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. दरअसल, समाचार एजेंसी ANI के अनुसार बिहार सरकार ने MHA को यह जानकारी दी थी कि बिहार में हाल के कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण बिहार के 16 जिले काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इसकी गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट सचिव ने अपनी अध्यक्षता में आज यह समीक्षा बैठक की है.

https://twitter.com/ANI/status/1258734288532500481

बता दें कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय होने से बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ गया है. बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई हो रही है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई जिससे फसलों को काफी क्षति पहुंची है. कई जगहों पर ठनका गिरने से जान-माल का भी नुकसान हुआ है.वहीं कई नदियों के जलस्तर बढ़ने से व लगातार हो रही बारिश से जलजमाव के कारण बाढ़ की स्थिति बन चुकी है.

लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के भागलपुर और खगड़िया में दीवार गिरने से दो लोगों की इस दौरान मौत हुई है.वहीं और नवादा तथा भागलपुर जिले में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस भीषण बारिश के कारण आम, मक्का और लीची की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel