15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: आयुष, होमियोपैथिक व तिब्बी कॉलेजों में एडमिशन का आखिरी मौका, केवल चाहिए ये पात्रता

बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (BSESEB) ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ होमियोपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है.

बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (BSESEB) ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ होमियोपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है. तीनों कोर्स में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट्स पांच से 14 जनवरी रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पेमेंट 14 जनवरी रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में सुधार 15 जनवरी को कर सकते हैं. वहीं, रैंक कार्ड, मेरिट लिस्ट के साथ एडमिशन की तिथि 17 जनवरी को जारी की जायेगी.

मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स का होगा एडमिशन

एडमिशन मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स का होगा. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को च्वाइस फिलिंग करना होगा. च्वाइस फिलिंग की तिथि बाद में जारी की जायेगी. स्टूडेंट्स को छह स्टेप में फॉर्म भरना होगा. जनरल स्टूडेंट्स को काउंसेलिंग फीस 1200 रुपये और आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को छह सौ रुपये काउंसेलिंग फीस देनी होगी. काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को नीट (2022) का एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड, इंटर का अंक पत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, सभी ऑरिजनल कागजात, छह पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड में दिये गये फोटो, नीट आवेदन फॉर्म का कॉपी, आधार कार्ड के साथ अन्य कागजात भी हो तो काउंसेलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को लेकर आना होगा. बीसीइसीइबी ने सभी स्टूडेंट्स को ऑरिजनल कागजात के साथ फोटो कॉपी का सेट भी मांगा है.

स्टेट कोटे के अनुसार आयुष, होमियोपैथिक व तिब्बी के 300 सीटों पर होगा एडमिशन

स्टेट कोटे के अनुसार सरकारी आयुष, होमियोपैथिक व तिब्बी कॉलेजों में 300 सीटों पर एडमिशन होना है. वैसे इन सभी कॉलेजों में 353 सीटें हैं, जिसमें 15 प्रतिशत यानि 53 सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत भरी जायेगी. स्टेट कोटा के अनुसार राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पटना में 106 सीट, राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय के 32, आरबीटीएस गवर्नमेंट होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर के 64 व गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज पटना के 98 सीटों पर एडमिशन होना है. वहीं, प्राइवेट होमियोपैथिक के सात कॉलेजों में 337, प्राइवेट के चार आयुष कॉलेजों में 138 व प्राइवेट यूनानी के चर कॉलेजों में 119 सीटों पर एडमिशन होगा.

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : पांच से 14 जनवरी तक

फॉर्म में सुधार : 15 जनवरी

मेरिट लिस्ट जारी : 17 जनवरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें