Bihar News: बिहार के जमुई में सीरियल किसर का खौफ सामने आया है. शख्स ने महिला स्वास्थ्यकर्मी के साथ अश्लील हरकत की है. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के सदर अस्पताल का है, जहां महिला के साथ छेड़खानी हुई है. घटना का CCTV फूटेज सामने आया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला किसी से फोन पर बात कर रही है, तभी एक शख्स दीवार कूदकर आकर महिला से छेड़खानी करता है. इस घटना को अंजाम देकर वह फरार भी हो जाता हैे. मालूम हो कि यह घटना शुक्रवार की है, लेकिन दो दिनों के बाद यह घटना सामने आई है.
महिला ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. आपको बता दे कि महिला ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार महिला स्वास्थ्यकर्मी 2015 से जिले के अस्पताल में कार्यरत है. लेकिन पिछले आठ सालों से ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई थी. घटना शुक्रवार की है, जब वह दोपहर करीब 1:30 बजे फोन पर किसी परिचित से बात कर रही थी. इसी दौरान आरोपी शख्स दीवार कूदकर आता है और महिला के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देता है.
वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरान
महिला के साथ छेड़खानी मामले में SDPO डॉ राकेश कुमार ने कहा है कि उन्हें मामले की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. CCTV फूटेज की मदद से आरोपी की पहचान हो रही है. SDPO ने कहा है कि महिला पूरी तरह से सुरक्षित है और पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगी. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरान है. यह आरोपी लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. दीवार कूदकर महिला को अचानक किस करना हैरानी की बात बताई जा रही है. साथ ही महिला सुरक्षा पर सवाल भी खड़ा हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है.