8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला! वाहन टैक्स पर 75% तक की छूट

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत बिहार के 6 प्रमुख शहरों में 400 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने का फैसला किया है. इन बसों में 60% राशि केंद्र सरकार और 40% बिहार सरकार देगी.

बिहार सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बड़े फैसले लिए

बिहार सरकार ने वायु प्रदूषण और वाहन जनित प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बड़े फैसले लिए हैं. इन फैसलों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी, मोटर वाहन टैक्स में छूट और सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था शामिल है.

दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी

बिहार सरकार ने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. सामान्य वर्ग के लोगों को 5,000 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों को 7,500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी पहले 10,000 वाहनों पर दी जाएगी.

Also Read: Top Electric Scooters: इन 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने बदल डाली टू-व्हीलर्स की दुनिया!

मोटर वाहन टैक्स में छूट

बिहार सरकार ने सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटर वाहन टैक्स में छूट देने का फैसला किया है. दोपहिया वाहनों पर 75%, तीनपहिया वाहनों पर 50% और चारपहिया वाहनों पर 75% तक की छूट दी जाएगी.

सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था

बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत बिहार के 6 प्रमुख शहरों में 400 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने का फैसला किया है. इन बसों में 60% राशि केंद्र सरकार और 40% बिहार सरकार देगी.

इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद-बिक्री को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

इन फैसलों से बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद-बिक्री को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. बिहार सरकार का मानना है कि यह फैसले राज्य में प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेंगे.

Also Read: Electric Car खरीदने का कर रहें हैं प्लान, तो मेंटनेंस से जुड़ी इन टिप्स का रखें ध्यान, फिट रहेगी आपकी कार

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel