24.4 C
Ranchi
Advertisement

अररिया: घरेलू गैस वितरक की धारदार हथियार से हत्या, कनपट्टी व मुंह पर मिले गहरे जख्म के निशान

गैस सिलिंडर वितरक सह वाहन चालक की बदमाशों ने हत्या कर दी. बुधवार सुबह युवक का क्षत-विक्षत शव सड़क किनारे से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

अररिया: ताराबाड़ी थाना क्षेत्र की बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 07 अंतर्गत विश्वास टोला बटुरबाड़ी में मंगलवार रात गैस सिलिंडर वितरक सह वाहन चालक की बदमाशों ने हत्या कर दी. बुधवार सुबह युवक का क्षत-विक्षत शव सड़क किनारे से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया, जिसके सहारे पुलिस छानबीन में जुट गयी.

परिजन कह रहे शराब पिलाकर हत्या कि बात

जांच के लिए एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर कई नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए ऐ गयी है. ताराबाड़ी थाना पुलिस के आलावे कुर्साकांटा व बरदाहा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. युवक की पहचान अररिया प्रखंड के साहसमल पंचायत के वार्ड संख्या 03 के कुम्हार टोला हॉस्पिटल चौक पटेगना निवासी स्व जनार्दन साह उर्फ गफ्फू साह के 32 वर्षीय पुत्र हीरा कुमार साह के रूप में की गयी है. परिजनों द्वारा शराब पिलाकर हत्या करने की बात कही जा रही थी. हीरा की पत्नी रेखा देवी के बयान पर पड़ोसी पंकज यादव सहित अन्य को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद पंकज कुमार विश्वास फरार है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस हीरा के पड़ोसी पप्पू व उनके पिता रामानंद यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Also Read: भारतीय रेलवे: समस्तीपुर से अमृतसर के लिए चलेगी नयी साप्ताहिक ट्रेन, यहां देखें रूट का डिटेल
बिस्कुट खरीदने की बात कह कर निकला था घर से 

वहीं सूचना पर पहुंचे अररिया सर्किल इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार सिंह ने भी ताराबाड़ी थाना पहुंच कर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की व हिरासत में लिये गये आरोपीयों से भी गहनता से पूछताछ की.जानकारी मुताबिक हीरा मंगलवार शाम पांच बजे से घर से गायब था. वह घर से बच्चे के लिए बिस्कुट खरीदने के लिए मंगलवार शाम पटेगना चौक जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह किसी ने सड़क किनारे शव देख परिजनों को सूचना दी. हीरा के दायें कान के समीप गंभीर जख्म के निशान थे. दायें कान को काट कर शरीर से अलग कर दिया गया था. जबड़े के नीचे भी गंभीर जख्म के निशान देखे गये. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना को अन्यत्र जगह अंजाम देकर शव को अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के पटेगना चौक से पूरब निर्माणाधीन विश्वास टोला- संथाली मुख्य मार्ग के भरनी पोखर के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया.

आरोपी को जल्द ही किया जायेगा गिरफ्तार

अररिया सर्किल इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया है कि घटना का लगभग उद्भेदन कर लिया गया है. आरोपी के भाई व पिता से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub