बिहार: नागी पक्षी आश्रयणी परिसर में गुरुवार को बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन सह सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार और पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत समेत अन्य लोगों ने तीसरा पक्षी महोत्सव कलरव 2025 का गुरुवार को दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए पक्षियों के कलरव से भी रूबरू हुए. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. वहीं पर्यावरण विभाग की ओर से भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि नागी अब प्रदेश ही नहीं पूरे विश्व में अपनी ख्याति फैला चुका है. रामसर साइट में शामिल होते ही नागी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. इस कारण यहां न सिर्फ साइबेरियन पक्षियों के देखने के लिए कई तरह के संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे, बल्कि अब बड़ा पक्षी म्यूजियम भी खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद में बसा इस स्थल ने इस क्षेत्र के साथ पूरे राज्य को एक अलग पहचान दी है. पहली बार वर्ष 2021 में पक्षी महोत्सव की शुरुआत की गयी थी. 2025 में तीसरा पक्षी महोत्सव हो रहा है.
पर्यटक स्थल बनेगा नागी, लोगों को मिलेगा रोजगार
मंत्री ने कहा कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने नागी को विशेष दर्जा दिया है. जहां लगातार कई तरह के कार्यक्रम होंगे एवं यहां संसाधन भी बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि शिशिर मौसम में नागी में करीब 30 देशों से प्रवासी पक्षी आते हैं, जो यहां विश्राम करते हैं. यहां की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. यहां के लोगों को इसे सहेज कर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी इस केंद्र पर एशियाई बर्ड सेंसर का कार्यक्रम चल रहा है. रामसर की सूची में आने के बाद राज्य सरकार नागी व नकटी को और भी विकसित करने में जुट गए हैं. जिस तरह से बिहार के अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. नागी में भी पर्यटक बढ़ेगा. पर्यटक स्थल बनेगा और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.

सीएम नीतीश कुमार का पक्षी प्रेम अनंत है – विधायक दामोदर रावत
पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने कहा कि लगातार नागी का विकास हो रहा है. इसमें सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का अहम योगदान है. उन्होंने नागी में पक्षी महोत्सव का आयोजन कर यह दिखा दिया है कि उनका पक्षी प्रेम अनंत है. मंत्री एवं अन्य लोगों ने बने स्टॉल का भी निरीक्षण किया. स्टॉल में पक्षियों के फोटो विवरणिका, स्टॉल, मधुबनी पेंटिंग, पुरातात्विक स्थल की विवरणीय, खाद्य पदार्थ बनाने का स्टाल समेत कई तरह के स्टाल लगाये गये थे. प्रधान वन संरक्षक बिहार प्रभात कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी वनरक्षक पटना एकके द्विवेदी, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी भागलपुर सुखबीर कुमार ,वनरक्षक पटना सत्यजीत कुमार, वन प्रमंडल मुंगेर अभिनव कुमार, वन प्रमंडल गया सुधीर कुमार समेत कई लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखकर नागी के विकास में बातें रखी. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम