17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surajgarha Election Result 2020: लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा में राजद के प्रह्लाद यादव ने अपना गढ़ बचाया, जदयू के रामानंद मंडल को 9371 मतों से हराया

Surajgarha Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा में राजद के प्रह्लाद यादव ने अपना गढ़ बचाया, जदयू के रामानंद मंडल को 9371 मतों से हराया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) में लखीसराय जिला (Lakhisarai District) की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट (Surajgarha Assembly Seat) (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 167) बचाने में राष्ट्रीय जनता दल कामयाब रही. राजद उम्मीदवार प्रह्लाद यादव ने यहां जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के रामानंद मंडल को 9371 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. प्रह्लाद यादव ने 2015 में यहां भाजपा के प्रेम रंजन पटेल को पराजित किया था.

वर्तमान विधानसभा चुनाव में प्रह्लाद यादव को कुल 61310 वोट मिले हैं, जबकि जदयू के रामानंद मंडल को 51939 वोट प्राप्त हुए हैं. तीसरे स्थान पर यहां लोक जनशक्ति पार्टी रही. उसके उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद सिंह को 44025 वोट मिले हैं. इस विधानसभा सीट पर कुल 19 उम्मीदवार मैदान में थे. लोक जनशक्ति पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार दिया था और इसका खामियाजा सत्तारूढ़ जदयू क भुगतना पड़ा.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के रामानंद मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन ने राजद के वर्तमान विधायक प्रह्लाद यादव को. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने यहां से रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया था.

Also Read: Katoria ST Election Result 2020: बांका जिला की कटोरिया (एसटी) सीट भाजपा ने राजद से छीनी, निक्की हेम्ब्रम ने स्वीटी सीमा को 6704 मत से दी शिकस्त

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की पार्टी राजद और जदयू मिलकर लड़ी थी, तब यहां राजद के प्रह्लाद यादव ने तत्कालीन विधायक और भाजपा प्रत्याशी प्रेम रंजन पटेल को 30 हजार से अधिक मतों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया था. प्रह्लाद यादव को उस चुनाव में 82,490 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के प्रेम रंजन पटेल को 52,460 मतों से ही संतोष करना पड़ा था.

Also Read: Gopalpur Election Result 2020: भागलपुर की गोपालपुर विधानसभा सीट पर जदयू के गोपाल मंडल ने लगाया चौका, सड़क पर शुरू हुआ जश्न

वर्ष 2010 के विधानसभा चुनावों की बात करें, तो प्रेम रंजन पटेल ने राजद के प्रह्लाद पटेल को करीब 3 हजार वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में प्रेम रंजन को 49,511 वोट मिले थे और प्रह्लाद यादव, जो राजद के उम्मीदवार थे, को 46,583 मत प्राप्त हुए थे.

Also Read: Belhar Election Result 2020: बांका जिला की बेलहर विधानसभा सीट पर 2490 मत से जीते जदयू के मनोज यादव

वर्ष 2005 के चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार प्रेम रंजन पटेल ने बाजी मारी थी. तब भी उन्होंने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रह्लाद यादव को पराजित किया था. उस चुनाव में प्रेम रंजन को 39,703 वोट मिले थे, जबकि राजद के प्रह्लाद यादव को 37,239 मतों से संतोष करना पड़ा था.

Also Read: bhagalpur, Bihar Chunav 2020 Result Live Updates: कहलगांव में कांग्रेस पर भाजपा की निर्णायक बढ़त, 24973 वोट से आगे चल रहे पवन यादव

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें