20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhan Sabha Chunav: सीतामढ़ी जिले में राजद भाजपा आमने सामने, जानें कौन कहां मजबूत

सीतामढ़ी जिले की तीन विधानसभा सीटों सीतामढ़ी, बेलसंड और रुन्नीसैदपुर में तीन नवंबर को मतदान होगा.

सीतामढ़ी जिले की तीन विधानसभा सीटों सीतामढ़ी, बेलसंड और रुन्नीसैदपुर में तीन नवंबर को मतदान होगा. सीतामढ़ी में राजद और भाजपा के उम्मीदवार आमने-सामने हैं, वहीं बेलसंड और रुन्नीसैदपुर में लोजपा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है. रुन्नीसैदपुर और बेलसंड बाढ़पीड़ित क्षेत्र हैं, तो सीतामढ़ी शहरी इलाकों में जलजमाव और अतिक्रण की समस्या से जूझ रहा है.

सीतामढ़ी : राजद और भाजपा के बीच मुकाबला

सीता की जन्मस्थली के रूप में पहचाना जाने वाला सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2005 के विस चुनाव में भाजपा के सुनील कुमार ने कांग्रेस के मो खलील अंसारी को 21 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी. वर्ष 2010 में भाजपा के सुनील कुमार ने लोजपा के राघवेंद्र कुमार सिंह को पांच हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी.

वर्ष 2015 में यह सीट राजद के पास चली गयी. पिछले विधानसभा चुनाव में राजद के सुनील कुमार कुशवाहा ने भाजपा के सुनील कुमार पिंटू को 14 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इस बार राजद ने अपने सीटिंग विधायक सुनील कुमार कुशवाहा को ही मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने डॉ मिथिलेश कुमार को टिकट दिया है.

कुल वोटर : 292355

2015 की स्थिति

सुनील कुमार (राजद) – 81557

सुनील कुमार पिंटू (भाजपा) – 66835

मुद्दा

  • अर्धनिर्मित मेहसौल ओवर ब्रिज

  • शहर में जलजमाव की समस्या

  • अतिक्रमण के कारण यातायात समस्या

बेलसंड : बाढ़ से हर साल नुकसान बना मुद्दा

जिले का यह क्षेत्र बागमती के बाढ़ को हर साल झेलता है. हर साल हजारों एकड़ में लगी फसल डूब जाती है. बाढ़ की वजह से होने वाला नुकसान इस बार भी चुनावी मुद्दा है. जदयू ने अपने सिटिंग विधायक सुनीता सिंह चौहान पर फिर से भरोसा जताया है. राजद ने संजय गुप्ता को टिकट दिया है. लोजपा ने मो नसीर अहमद एक बार फिर मैदान में उतारा है. मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

कुल वोटर : 265927

2015 की स्थिति

सुनीता सिंह चौहान (जदयू) – 33785

मो नसीर अहमद (लोजपा) – 28210

मुद्दा

बाढ़ राहत वितरण में अनियमितता, हजारों एकड़ में फैला रीगा चीनी मिल का काला पानी

Also Read: Bihar Chunav 2020: दूसरे चरण के 23 सीटों पर एक भी महिला प्रत्याशी नहीं, जानें किस सीट पर ट्रांसजेंडर है उम्मीदवार
रून्नीसैदपुर : लोजपा ने जंग को बनाया त्रिकोणीय

इस विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की वजह से साल के करीब तीन से चार महीने लोग सड़क पर आश्रय लिये रहते हैं. इस बार के चुनाव में बागमती तटबंध निर्माण से विस्थापित लोगों का पुनर्वास मुख्य मुद्दा है. इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने के बारे में भी मतदाता सवाल कर रहे हैं.

इस बार इस विधानसभा क्षेत्र से राजद ने अपने सिटिंग विधायक मंगीता देवी को ही टिकट दिया है. जदयू ने पंकज कुमार मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. वर्ष 2015 में पंकज रालोसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. मंगीता देवी ने उन्हें 14110 मतों से हराया था. वहीं, पूर्व विधायक गुड्डी देवी ने लोजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है.

कुल वोटर : 287361

2015 की स्थिति

मंगीता देवी (राजद) – 55699

पंकज कुमार कूमार (रालोसपा) – 41589

मुद्दा

मनुषमारा नदी के पुरानी धारा में रीगा चीनी मिल के प्रदूषित पानी गिरने के कारण हजारों एकड़ जमीन में फैला काला पानी

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें