8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: दोनों सीट पर कांग्रेस की प्रतिष्ठा है दांव पर

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. भागलपुर की बात करें तो यहां पहले चरण में कहलगांव और सुल्तानगंज में वोटिंग होनी है. कोरोना संकट में होने वाले चुनाव को देखते हुए आयोग ने वोटिंग का समय बढ़ाया है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. पहले चरण में भागलपुर की इन सीटों पर कई बड़े चेहरे हैं.

भागलपुर, बिहार विधान सभा चुनाव 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. भागलपुर की बात करें तो यहां पहले चरण में कहलगांव और सुल्तानगंज में वोटिंग होनी है. कोरोना संकट में होने वाले चुनाव को देखते हुए आयोग ने वोटिंग का समय बढ़ाया है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. पहले चरण में भागलपुर की इन सीटों पर कई बड़े चेहरे हैं. Bihar Election 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

कहलगांव- कहलगांव में भाजपा के पवन कुमार यादव और कांग्रेस के शुभानंद मुकेश बसपा के कृष्ण कुमार मंडल और भारतीय समता समाज पार्टी के भागीरथ कुमार उम्मीदवार हैं.

Also Read: Sheikhpura, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: शेखपुरा की दोनों सीटों पर बराबर की टक्कर, जानिए क्या है राजनीतिक समीकरण

सुल्तानगंज- सुल्तानगंज में जेडीयू के ललित नारायण मंडल, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से नीलम देवी, कांग्रेस (Congress) के टिकट पर ललन कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के हिमांशु प्रसाद, जनता दल राष्ट्रवादी के पंकज कुमार, एसयूसीआई सी के नरेश दास, लोक समाज पार्टी के नंद किशोर शर्मा, निर्दलीय किरण मिश्रा, मधु प्रिया, राज कुमार और रामानंद पासवान प्रत्याशी हैं.

भागलपुर जिले के दोनों विधानसभा सीट महत्वपूर्ण है. सबसे खास बात यह है कि दोनों सीटों पर कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर है. एक ओर जहांं कहलगांव सीट पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह का बेटा प्रत्याशी हैं, वहीं सुल्तानगंज सीट से निलम देवी कांंग्रेस उम्मीदवार हैं. वहीं बीजेपी और जदयू के लिए भी यह चुनाव काफी मह्त्वपूर्ण है.

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें