14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav : चेरिया बरियारपुर में त्रिकोणीय मुकाबले में फंसीं मंजू वर्मा, जानें क्या है इस बार का समीकरण

लगातार दो बार विधायक और पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा जदयू के टिकट पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं.

पटना : बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुख्य रूप से त्रिकोणीय मुकाबला होगा. लगातार दो बार विधायक और पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा जदयू के टिकट पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं.

वहीं, उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे अनिल कुमार चौधरी की पुत्रवधू राखी देवी लोजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर राजद ने राजवंशी महतो को उम्मीदवार बनाया है.

मुख्य मुकाबला जदयू, लोजपा और राजद के बीच ही है. यहां मुख्य रूप से मुस्लिम, यादव, अतिपिछड़ा और अनुसूचित जाति के मतदाताओं की अधिक संख्या है.

चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की कई समस्याएं हैं, जिनका निदान अब तक नहीं हुआ है.

इसमें मुख्य रूप से काबर टाल की समस्या, जलजमाव, बाढ़ व सिंचाई की समस्या, गन्ना के किसानों की समस्या, बूढ़ी गंडक नदी पर चेरिया, विक्रमपुर व पबड़र घाट पर पुल शामिल हैं. बेरोजगारी, उच्च शिक्षा व तकनीकी प्रशिक्षण और भ्रष्टाचार भी समस्याओं में शामिल हैं.

2010 का चुनाव

2010 के चुनाव में जदयू की कुमारी मंजू वर्मा ने लोजपा के अनिल कुमार चौधरी को 1061 वोटों से हराया था. कुमारी मंजू वर्मा को 32807 वोट मिले थे, जबकि अनिल कुमार चौधरी को 31746 वोट मिले थे. इस चुनाव में 11 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से नौ की जमानत जब्त हो गयी थी.

2015 का चुनाव

2015 के चुनाव में जदयू की कुमारी मंजू वर्मा ने लोजपा के अनिल कुमार चौधरी को 29736 वोटों से हराया था. कुमारी मंजू वर्मा को 69795 वोट मिले , जबकि अनिल कुमार चौधरी को 40059 वोट मिले थे. इस चुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से आठ की जमानत जब्त हो गयी थी.

आंकड़े एक नजर में

साल कुल मतदाता मतदान वोट प्रतिशत

2000 168282 114266 67.90

2005 186642 95945 51.40

2010 202565 114204 56.38

2015 231545 138580 59.85

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub