Bihar Election 2025: प्रियंका गांधी वाड्रा आज बिहार के दौरे पर है, वह आज बेगुसराय सहित कई इलाकों में महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेगी. आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया, मगर बेगूसराय के जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी के 2050 के विजन पर सवाल उठाया.
प्रियंका गांधी ने बिहार एनडीए सरकार को कठघड़े में खड़े करते हुए सवाल उठाए, उन्होंने कहा- बीस सालों से बिहार में एनडीए की सरकार है पर उन्होंने कोई काम नहीं किया, उन्होंने जनता से पूछा- क्या आपका विकास हुआ? उन्होंने यह भी पूछा कि बीजेपी और एनडीए की सरकार ने आपको क्या दिया? इसके बाद उन्होंने कहा- कांग्रेस ने आपको आजादी दिलाई, समानता का अधिकार दिया, बोलने का अधिकार दिया.
वही,प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीबदास के पक्ष में वोट मांगते हुए उन्होंने सवालिया लहजे में जनता से कहा- कांग्रेस ने आपको आजादी दिलाई न? उन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए बीजेपी पर यह आरोप लगाया, कि अब आप लोगों को समानता के दृष्टि से नहीं देखा जा सकता है आपको जाति और मजहब में बांटा जा रहा है. प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि- आपके वोट को खतरे में डाल रहे है.
SIR का किया विरोध, कहा 65 लाख वोट काटे
प्रियंका गांधी ने बिहार में हुए SIR के खिलाफ भी मोर्चा खोला उन्होंने कहा कि आप लोगों के अधिकार छीने जा रहे है और आपके वोट काटे जा रहे है. बेगूसराय के बरहरा में मंच से उन्होंने लोगों को यह समझाने की कोशिश की 65 लाख वोट काट कर जनता से उनके अधिकार छीने जा रहे है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए सरकारी स्कीम कमजोर की जा रही है उनके हक को मारा जा रहा है. उनके अधिकारों को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वोट का काटा जाना अधिकारों का कटना है. इससे आप लोग कमजोर हो रहे है.
मोदी के 2050 के विजन का बनाया मजाक
प्रियंका गांधी ने बीजेपी और एनडीए पर आरोप लगाया कि वह झूठा राष्ट्रवाद फैला कर लोगों को भटकाने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा बीजेपी मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा करती है. प्रियंका गांधी ने बरहरा के मंच से कहा कि झूठा राष्ट्रवाद आपके मन में डाला जा रहा है. उन्होंने बेगूसराय की महिलाओं और जनता से कहा- आपका विकास नहीं हुआ है.
उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे लोग यहां आते है बड़ी-बड़ी बातें करते है लेकिन वो आपकी समस्याओं का समाधान नहीं करते वो या तो भविष्य की बात करते है या नेहरू-इंदिरा गांधी की बात करते है कि उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनके पास 2050 का विजन है. पर उनके पास आज आपकी समस्याओं के समाधान का विजन नहीं है.
कौन है शिव प्रकाश गरीबदास
बछवाड़ा में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीबदास चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला महागठबंधन में शामिल सीपीआई के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय और भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता से है. 2020 के विधानसभा चुनाव में 484 वोट के मामूली अंतर से जीते थे सुरेंद्र मेहता.
2020 के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता को 484 वोट के मामूली अंतर से जीत मिली थी. उन्हें कुल 54,738 वोट मिले थे, जबकि अवधेश कुमार राय को 54,254 और शिव प्रकाश गरीबदास को 39,878 वोट मिले थे. फिलहाल, बछवाड़ा सीट पर चुनावी मैदान में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता, सीपीआई से अवधेश कुमार राय, कांग्रेस से शिव प्रकाश गरीबदास,
जनसुराज से रमोद कुमार, आम आदमी पार्टी से अविनाश कुमार, बहुजन समाज पार्टी से दिलीप कुमार शामिल हैं. इनके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में शत्रुघन कुमार, विपिन कुमार और राजाराम सिंह भी हैं.
Also Read: Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव बोले- “जयचंद मेरी हत्या करवाना चाहता है”

