Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में इस वक्त कयासों का बाजार गर्म है. सीट शेयरिंग को लेकर कई तरह के अंदाजे लगाये जा रहे हैं. इन्हीं कयासों की राजनीति पर रविवार को एनडीए ने विराम लगा दिया. एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है. अब पेंच सिर्फ महागठबंधन में फंसा हुआ है. राजद और मुकेश सहनी में बात नहीं बन पा रही है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि राजद ने मुकेश सहनी को 18 सीटों का ऑफर दिया है. लेकिन, इसमें एक शर्त है. शर्त यह है कि इन 18 सीटों में से 10 सीटों पर राजद उम्मीदवार देगा. सिंबल वीआईपी का होगा. इसको लेकर अभी बात नहीं बन सकी है.
दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बता दें, आज दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी है. संभावना है कि आज की इस मीटिंग में सब तय हो जाएगा. तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी भी रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं. आज लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई है. अब देखना यह होगा कि आज महागठबंधन की ओर से इन कयासों के बाजार पर विराम लगता है या नहीं.
दिल्ली में सभी डॉक्टर मौजूद हैं, बोले सहनी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बीते दिन दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि आप जो कह रहे हैं थोड़ा सा महागठबंधन अस्वस्थ हुआ है. अब हम भी दिल्ली जा रहे हैं क्योंकि सभी डॉक्टर वहीं पर मौजूद हैं. वहां पर बेहतर उपचार हो जाएगा और स्वस्थ होकर हम सभी पटना लौटेंगे.
एनडीए की तरफ से हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान
एनडीए की तरफ से आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है. चर्चा है कि आज पटना में एनडीए की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस किया जायेगा, जिसमें उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जायेगा.
ALSO READ: “24 घंटे में Paracetamol जैसा असर दिखेगा”, तेजस्वी पर निशाना साधते ये क्या बोल गये PK?

